Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय : राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर एआईएसएफ नेताओं ने चलाया छात्र संपर्क अभियान

बेगूसराय :  आम छात्राओं और एससी एसटी के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देने की लड़ाई लड़ कर एआईएसएफ ने बिहार के अंदर इसे लागू कराया। अब अपने राष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संघर्ष किया जाएगा।

28 सितंबर को जीडी कॉलेज में एक रैली निकाली जायेगी। ये बातें एआईएसएफ के राज्य सचिव अमीन हमजा ने कही। वे फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर जिले के विभिन्न कॉलेजों में छात्र संपर्क अभियान में लगे है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन शिक्षा को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है इसमें आम छात्रों को भाग लेना चाहिए। जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार और राज्य कार्यकारिणी सदस्य कैसर रेहान ने कहा कि हमारी मांग है कि बजट का दसवां हिस्सा देश की शिक्षा पर खर्च हो, ताकि शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके। इसको लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन में चर्चा की जायेगी।

छात्र नेत्री शमा परवीन और पल्लवी कुमारी ने कहा कि छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के सवाल पर संघर्ष के लिए एआईएसएफ को मजबूत करने की जरूरत है। बता दें की 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होना है। इसको लेकर जनसम्पर्क अभियान आदि की तैयारी चल रही है। इसी के तहत दौरान फेडरेशन के छात्र नेता जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में जाकर छात्र छात्राओं से संपर्क कर 28 सितंबर को शिक्षा बचाओ देश बचाओ रैली में शामिल होने की अपील की। मौके पर नगर मंत्री विपिन कुमार, रितु कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रिया कुमारी, काजल कुमारी, शिवांगी, नेहा सहित दर्जनों छात्र नेता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed