Sat. Jul 19th, 2025

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत

बेगूसराय ::–

 

लोहिया नगर ओपी थाना क्षेत्र के सुह्दनगर इलाके में आज मंगलवार की दोपहर बिजली हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार मृतक मजदूर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव निवासी विनोद शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र विभीषण कुमार के रूप में हुआ है।

घटना के बारे में बताया गया की कमलेश झा के मकान में मृतक मजदूर ढलाई किये गये मकान में पानी डाल रहा था।
इसी दौरान बिजली तार की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही लोहिया नगर थाना अध्यक्ष रामप्रताप पासवान अपने दल-बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।नवयुवक की असमय मौत से पूरे गांव के लोग गमगीन हो गए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed