![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230913-WA0074.jpg)
शहर स्थित दिनकर कला भवन में 11 से 13 सितंबर से चले तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में 16 में से 14 विधाओं के चयनित प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। इन्हे प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लोकगीत प्रतियोगिता में डुमरी के छात्र पुष्पराज प्रथम, केशव राज द्वितीय और तृतीय स्थान रिया कुमारी ने प्राप्त किया। डीसीसी योगेश बहादुर माथुर और सदर एसडीएम रामानुज वर्मा ने इन्हे संयुक्त रूप से सम्मानित किया।
शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान दामिनी मिश्रा, द्वितीय स्थान मनमोहन कुमार और तृतीय स्थान रुपाली कुमारी को मिला। समूह गान में प्रथम स्थान एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर की छात्रा रिया झा और उसकी टीम को मिला जबकि द्वितीय स्थान मिथिलांचल कला परिषद की छात्रा आरती कुमारी और तृतीय स्थान गढ़पुरा की छात्रा प्रियंका कुमारी को प्राप्त हुआ। सुगम संगीत में प्रथम स्थान दामिनी मिश्रा, द्वितीय स्थान लव कुमार और तृतीय स्थान पुष्पराज को मिला।
नाटक प्रतियोगिता में बीएस कॉलेजिएट स्कूल की छात्रा नेहा कुमारी और उसकी टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं कथक नृत्य में प्रथम पुरुस्कार निशु कुमारी को मिला। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गंगा ग्लोबल बी एड कॉलेज रमजानपुर की छात्रा पल्लवी कुमारी को मिला जबकि दूसरा स्थान पत्रकार गौरव पाठक को और तृतीय स्थान गढ़पुरा आर एस परियोजना गर्ल्स प्लस टू स्कूल की छात्रा रितु वर्मा को मिला। समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान गढ़पुरा आरएस परियोजना गर्ल्स प्लस टू स्कूल की छात्रा सृष्टि कुमारी और उसकी टीम को मिला, द्वितीय स्थान निशु कुमारी और तृतीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बदलपुरा की छात्रा मीनाक्षी एवं उसकी टीम को मिला। हारमोनियम वादन में प्रथम पुरुस्कार कुश कुमार, द्वितीय शिवम भारद्वाज और तृतीय पुरुस्कार अमन कुमार को मिला। वहीं शास्त्रीय नाट्य में नेहा कुमारी को प्रथम स्थान मिला। तबला वादन में प्रथम स्थान एमआरजेडी कॉलेज के छात्र कुश कुमार को मिला। मौके पर एसडीसी सुश्री सुनंदा कुमारी, प्रीति कुमारी, अनीश कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।