लनामिवि दरभंगा
मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2023- 27 प्रथम सेमेस्टर के इंटरनल परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। 16 से 21 सितंबर तक स्नातक प्रथम खंड, विज्ञान/कला/वाणिज्य की इंटरनल परीक्षा ली जायेगी।
👉 छात्र-छात्रा द्वारा पूछे जाने वाला महत्वपूर्ण सवालों के जवाब नीचे दिए हुए है👇
1. इंटरनल एग्जाम देना जरूरी है या नहीं? :- बिल्कुल जरुरी है
2. इंटनल एग्जाम कितने नंबर का होगा?:- 30
3. इंटरनल एग्जाम में प्रैक्टिकल थ्योरी दोनों होगा या नहीं?:- दोनो होगा
4. प्रैक्टिकल के लिए कॉपी भी बनाना पड़ेगा?:- कॉलेज में पता करना होगा
5. इंटरनल एग्जाम में क्वेश्चन कहां से आएगा?:- कॉलेज द्वारा आएगा
6. इंटरनल एग्जाम का नंबर फाइनल एग्जाम में जूटेगा?:- बिल्कुल जूटेगा
7. फाइनल एग्जाम देने के लिए कौन-कौन से स्टूडेंट बैठ सकते है?:- इंटरनल एग्जाम दिया हो और जिसका 75% कॉलेज में उपस्थिति हो
8. इंटरनल एग्जाम कहां पर देना होगा?:- कॉलेज में
9. इंटरनल एग्जाम देने के लिए रोल नंबर कहां से मिलेगा?:- यूनिवर्सिटी देगी