Sat. Jul 19th, 2025

कॉलेज कैंपस :- 16 से 21 सितंबर तक स्नातक प्रथम खंड, विज्ञान/कला/वाणिज्य की होंगी इंटरनल परीक्षा।

लनामिवि दरभंगा

मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2023- 27 प्रथम सेमेस्टर के इंटरनल परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। 16 से 21 सितंबर तक स्नातक प्रथम खंड, विज्ञान/कला/वाणिज्य की इंटरनल परीक्षा ली जायेगी।

👉 छात्र-छात्रा द्वारा पूछे जाने वाला महत्वपूर्ण सवालों के जवाब नीचे दिए हुए है👇

1. इंटरनल एग्जाम देना जरूरी है या नहीं? :- बिल्कुल जरुरी है
2. इंटनल एग्जाम कितने नंबर का होगा?:- 30
3. इंटरनल एग्जाम में प्रैक्टिकल थ्योरी दोनों होगा या नहीं?:- दोनो होगा
4. प्रैक्टिकल के लिए कॉपी भी बनाना पड़ेगा?:- कॉलेज में पता करना होगा
5. इंटरनल एग्जाम में क्वेश्चन कहां से आएगा?:- कॉलेज द्वारा आएगा

6. इंटरनल एग्जाम का नंबर फाइनल एग्जाम में जूटेगा?:- बिल्कुल जूटेगा
7. फाइनल एग्जाम देने के लिए कौन-कौन से स्टूडेंट बैठ सकते है?:- इंटरनल एग्जाम दिया हो और जिसका 75% कॉलेज में उपस्थिति हो
8. इंटरनल एग्जाम कहां पर देना होगा?:- कॉलेज में
9. इंटरनल एग्जाम देने के लिए रोल नंबर कहां से मिलेगा?:- यूनिवर्सिटी देगी

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed