Fri. Apr 25th, 2025

बजरंगियों ने निकाली विशाल शोभायात्रा :: परंपरागत हथियारों से लैस थे सदस्य

भगवानपुर(बेगूसराय) ::–

रामनवमी के शुभ अवसर पर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल भगवानपुर शाखा द्वारा भव्य शोभायात्रा मोटरसाइकिल जुलुस के साथ निकाला गया।

इस जुलूस में उत्त्तर बिहार प्रांत सह बजरंग दल के संयोजक शुभम भारद्वाज एवं प्रखंड संयोजक निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ भगवानपुर, तेघरा सीमा के बन्हारा ढाला से शुरू होकर औगान, रसलपुर, दहिया, भगवानपुर, मेहदौली, चंदौर, बनबारीपुर, गेहुँनी होते हुए प्रखंड की अंतिम सीमा मानोपुर तक पहुंच पुनः उसी रास्ते से लौटकर भगवानपुर पहुंचा।
जहां जुलूस की समाप्ति की गई।

जुलूस के दौरान सारे बजरंगियों के हाथों में परंपरागत हथियारों से लैस जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। वहीँ विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीओ कुमार नलिनीकान्त के नेतृत्व में पुलिस बल जुलूस के साथ चल रहे थे।

इस अवसर पर विहिप के उत्त्तर बिहार के प्रांतीय सह संयोजक शुभम भारद्वाज, प्रखंड संयोजक निशांत भारद्वाज सहित सोनू भारद्वाज, सुमित सौरभ,अतुल राणा, शुभम, अंशु, केशब, विक्रम राकेश, अमित, अनुराग, संतोष सहित सैकड़ों बजरंगी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed