Sat. Jul 19th, 2025

सफलता कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से संभव :: अर्चना विद्यालय स्तर पर रही टॉपर

 

समस्तीपुर ::–

प्रखंड के रघुनंदन उच्च विद्यालय समर्था मे अध्ययनरत गरीब परिवार की बेटी अपने नाना-नानी के यहा रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा मे विद्यालय स्तर पर टॉपर रही।

कठीन मेहनत व पढ़ाई के प्रतिनिष्ठा रखने वाली अर्चना विद्यालय स्तर पर टॉपर बनकर अपने नाना-नानी के साथ-साथ इस समाज का भी मान बढाया है। आज उन्हे प्रोत्साहित व बधाई देने के लिए लोग पहुंच रहे है।

इसी कड़ी मे आज मध्य विद्यालय कल्याणपुर के प्रांगण मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार, सहायक शिक्षक उमेश राउत, शिव नंदन, दिनेश साह, मनीषा कुमारी, सविता कुमारी, चतुरानंद प्रसाद व गुड्डू के द्वारा अर्चना कुमारी को गुलदस्ता और आगे की पढ़ाई के लिए पुस्तक भेंट मे दिए।

वही विद्यालय के कॉडीनेटर राजीव कुमार तथा रविन्र्द कुमार सिंह ने बधाई दिए। विद्यालय के सभी बच्चो को अर्चना की तरह मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह दिए।

बता दे कि अर्चना की प्रारंभिक पढ़ाई इसी विद्यालय मे हुई थी। इसी तरह अर्चना को उच्च विद्यालय समर्था के प्राचार्या महोदया कुमारी अपराजिता ने सम्मानित किया। वही विद्यालय परिसर मे विद्यालय टॉपर अर्चना कुमारी वृक्षारोपण की।


अर्चना अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत व कोचिंग शिक्षक भवेश प्रियदर्शी को देती है। अर्चना आगे की पढ़ाई जारी रखेगी तथा आइएस की तैयारी कर प्रशासनिक अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। वही कोचिंग शिक्षक भवेश प्रियदर्शी का कहना है कि अर्चना शुरू से ही पढाई के प्रति काफी उत्साहित थी। कठिन मेहनत व सही मार्गदर्शन के कारण आज व सफलता हासिल की। भवेश प्रियदर्शी आज लगभग 1500 बच्चों को कलम उपहार मे देकर यह संदेश प्रत्येक बच्चे को दिया कि आपलोग भी अपना पढ़ाई अर्चना के तरह करे व अपने लक्ष्य को प्राप्ति कर समाज का नाम रौशन करे।

मौके पर पुरूषोत्तम कुमार, सुरज कुमार, आलोक कुमार, दीपक कुमार आदि लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed