गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।
आज रविवार को दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के मुचकुंद वाचनालय में पुस्तकालय कार्यकारिणी एवं सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुस्तकालय अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने किया। वहीं उक्त बैठक में विभिन्न प्रकार की आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के मौके पर दिनकर पुस्तकालय के सचिव संजीव फिरोज ने बताया कि आगामी 12 अगस्त को राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। वहीं 13 अगस्त को सिमरिया भगवती स्थान धर्मशाला में दंत चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। शिविर के मौके पर सिद्धि विनायक डेंटल क्लीनिक, बरौनी के चिकित्सक डॉ पुरुषोत्तम चौधरी के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा।
वहीं दिनकर पुस्तकालय के द्वारा संचालित राष्ट्रकवि दिनकर सृजनात्मक प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर भी गहन चर्चा की गई। मौके पर दिनकर सृजनात्मक प्रतियोगिता परीक्षा के संयोजक मनीष कुमार ने बताया कि हर साल की भाँति इस साल भी दिनकर सृजनात्मक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता परीक्षा में बरौनी, तेघड़ा एवं वीरपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं भाग ले रहे हैं। मध्य स्तर में वर्ग पंचम से अष्टम तक एवं माध्यमिक स्तर में वर्ग नवम से 12वीं तक के बच्चे भाग ले सकेंगे।
वहीँ मनीष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा का आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया जारी है। जिसकी अंतिम तिथि 12 अगस्त को है। वहीं आवेदन शुल्क मात्र 30 रुपया है। प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि 20 अगस्त को घोषित की गई है। इस परीक्षा में चयनित प्रतिभागी को दिनकर जयंती के अवसर पर 24 सितंबर को सिमरिया में सम्मानित किया जाएगा।
वहीं पुस्तकालय संयोजक ने बताया कि दिनकर पुस्तकालय दशक से समय- समय पर विभिन्न साहित्यिक, समाजिक, शैक्षिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से नई पीढ़ियों को जागरूक एवं प्रेरित करने का काम करते आ रही है। विगत दो दशक से आयोजित हो रहे इस परीक्षा के द्वारा नयी पीढ़ी के बीच साहित्यिक सांस्कृतिक एवं समाजिक ज्ञान व संस्कार पैदा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।
बैठक के मौके पर ग्रामरत्न राजेंद्र राय नेताजी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी, पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष बद्री प्रसाद राय, पुस्तकालय उपाध्यक्ष ललन कुमार सिंह, सलाहकार सदस्य विनोद राय, जितेंद्र झा, शिक्षक अमर कुमार मुरारी, कार्यकारिणी सदस्य अजीत कुमार, पुस्तकाध्यक्ष विष्णुदेव राय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

