Wed. Feb 12th, 2025

बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ ने बेगूसराय नगर-निगम कार्यालय के समक्ष दिया धरना-प्रदर्शन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के नगर-निगम इकाई के तत्वावधान में बेगूसराय नगर-निगम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शन से पूर्व सैकड़ों ऑटो चालकों का जुलूस ऑटो स्टेंड की व्यवस्था करो, ऑटो स्टेंड में शौचालय एवं चालक विश्रामालय की व्यवस्था सुनिश्चित करो अवैध बैरियर वसूली पर रोक लगाओ, ऑटो स्टेंड में बैरियर दर तालिका बोर्ड लगाना सुनिश्चित करो, आदि अपनी मांगों से सम्बन्धित नारे लगाते हुए सीटू राज्य सचिव बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह, ऑटो चालक संघ नगर-निगम इकाई अध्यक्ष विजय रजक, सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में निजी बस स्टैंड के निकट स्थित ऑटो पड़ाव स्थल से एन एच 31 होकर ट्राफिक चौक, अम्बेडकर चौक, कचहरी चौक, नबाब चौक होते हुए नगर निगम कार्यालय के प्रांगण में धरना में तब्दील हो गया।

धरना को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा की एक तरफ भारत सरकार के निजी वाहन सेवा व्यवसाय विरोधी पथ परिवहन सुरक्षा कानून के कारण ऑटो चालकों का जीना मुहाल हो चुका है सड़कें बेची जा रही है, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस सहित सभी उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने तो ऑटो चालकों सहित मजदूरों किसानों का जीवन जीने के लायक नही छोड़ा है। मानवाधिकार की हत्या कर दी है । दूसरी ओर नगर निगम द्वारा बैरियर वसूली जाती है, टैक्स भी लिए जाते हैं, लेकिन वाहन पड़ाव शौचालय एवं चालक विश्रामालय सहित अन्य जन सुविधाएँ बिल्कुल नदारद है। इसलिए आज बाध्य होकर प्रदर्शन धरना करने को मजबूर होना पड़ा।

अगर मांगों के ऊपर सकारात्मक प्रशासनिक पहल नहीं किया तो अनिश्चितकालीन आन्दोलन ही एकमात्र विकल्प होगा।

धरना को ऑटो संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार, पंकज कुमार सहित मुकेश पोद्दार, सुधीर शाह, सुरेंद्र कुमार, किशन पासवान, मनोज राय, शशि पोद्दार मुकेश झा आदि ने भी संबोधित किया।

धरना के अंत में 6 सूत्री मांगों को लेकर राजीव, अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में 6 सदस्यों का एक शिष्टमंडल महापौर माननीय पिंकी कुमारी एवं पूर्व महापौर संजय कुमार के निमंत्रण पर महापौर कक्ष में वार्ता किया । वार्ता में महापौर ने 1 सप्ताह के अंदर ऑटो वाहन स्टैंड सहित अन्य मांगों के ऊपर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और उनके आश्वासन पर धरना कार्यक्रम स्थगित किया गया।

धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय रजक एवं संचालन मुकेश पोद्दार ने किया ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed