Wed. Feb 12th, 2025

गढ़हरा दर्पण परिवार की ओर से थानाध्यक्ष की विदाई सह स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन

गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।

गढ़हरा थाना परिसर में बीते दिन गढ़हरा दर्पण परिवार की ओर से थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष का विदाई समारोह तथा नए थानाध्यक्ष का अभिनंदन समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़हरा दर्पण परिवार के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा एवं संचालन रंजीत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के मौके पर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व अन्य बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

इस दौरान निवर्तमान थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार को विदाई एवं नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी का अभिनंदन किया गया। इस दौरान मौजूद लोगो ने निवर्तमान थानाध्यक्ष को चादर, फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर उपस्थित जलेस के राज्य सचिव कुमार विनिताभ ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, समाजसेवीयों एवं बुद्धिजीवियों के बीच गढ़हरा दर्पण परिवार के इस कार्यक्रम के कड़ी में नई विधा को जोड़ना है। यह हमारी परंपरा में नयी लिख का बनना भी है। हमारे क्षेत्र में जिनसे हमलोगों का आत्मीय लगाव हो गया, जिन्होंने अपनी कार्यशैली से और अपनी वाचन कला से गढ़हरा क्षेत्र के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के जाने पर सम्मान पूर्वक हमलोग उन्हें विदा कर रहे हैं। साथ ही नवोदित थानाध्यक्ष जो हमलोगों के आजकल से सेवा दे रहे हैं, उन्हें हम दिल से स्वागत करते हैं।

वहीं बारो दक्षिणी के निवर्तमान मुखिया जफर आलम ने कहा कि प्रतोष बाबू अपनी कार्यशैली से लोगों को प्रेरणा देने का कार्य किया है। वो अपनी उपलब्धि से जनमानस के बीच लोकप्रिय बन गए। इधर सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद सिंह ने कहा कि उस वक्त जब पूरा देश कोरोना के चपेट में था उस दौरान भी प्रतोष बाबू की सेवा सराहनीय रही। वहीं अध्यक्षीय भाषण करते हुए मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि स्थानांतरण होना एक सरकारी नियम है। हर सरकारी कर्मचारी को स्थानांतरण होते रहता है। इसी कड़ी मैं कहना चाहता हूं कि हमलोग प्रतोष बाबू का विदाई समारोह नही हमलोग इनका सम्मान समारोह करने आया हूँ। हमलोग यह साबित करने के लिए इनको सम्मान दे रहा हूँ कि आप इतना सम्मान यहाँ पाए हैं। आप जहाँ भी रहें अपने कार्य से इतना नाम कमाएं की हमलोगों का नाम भी सदैव ऊँचा हो।

विदाई सह सम्मान समारोह के मौके पर प्रतोष कुमार भावुक हो गए। वो सभी को संबोधित करते हुए रो पड़े। इनके गम को भुलाने के लिए दिलीप प्रसाद ने अपने शायरी से माहौल को खुशहाल बना दिया। मौके पर लोगों ने तालियों की गूंज भरते रहे। वहीं गढ़हरा वासी इनकी तत्परता, कार्यशैली ,कुशलता और व्यवहारिकता को याद रखेंगे।

निवर्तमान थानाध्यक्ष ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के लोगों का हर कार्य में सहयोग मिलता रहा है। मैं इस वक्त की कभी नही भुला पाऊंगा। मालूम हो कि प्रतोष कुमार का स्थानांतरण भगवानपुर थाना में हुआ। वहीं नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी ने कहा कि मैं यहाँ ईमानदारी के साथ हर कार्य को निभाऊंगा।

बीहट नप के प्रथम उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, निवर्तमान वार्ड पार्षद डॉ शिवजी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मंटुन मिश्रा, स्काउट के जिला सचिव जीवानंद मिश्र, रेलवे ओबीसी यूनियन के नेता दिलीप प्रसाद, पत्रकार रंजीत कुमार सिंह, प्रेम कुमार पिंटू, नीरज कुमार, रवि शंकर झा, यदुनंदन पासवान, बारो के पूर्व मुखिया पंकज राय, वार्ड पार्षद मो.सरफराज, साजिद महबूब, ग्राम रक्षा दल के सदस्य सिकंदर साह, अरुण रजक, सुनील कुमार, कैलाश साह, चौकीदार अखिलेश पासवान समेत अन्य लोगों निवर्तमान एवं नवपदस्थापित थाना प्रभारी को पुष्पमाला से सम्मानित किया । कार्यक्रम के अंत मे दोनों थाना प्रभारी ने पौधा रोपण किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed