बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफाइनरी में 1 से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अनेको कार्यक्रम किए जा रहे है। इसी कड़ी में दिनांक 8 जुलाई 2023 को बरौनी रिफाइनरी के ऑफिसर क्लब में वी एन आर नरसरी, रायपुर के सहयोग से फलदाई पौधों का प्रदर्शनी लगाया गया।
प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन श्रीमती कामना झा, अध्यक्ष, जागृति क्लब ने किया। इस प्रदर्शनी को लगाए जाने का मुख्य उदेश्य है लोगों में विभिन्न तरह के फलदाई प्रजातियों के पौधों से अवगत कराना।
इस प्रदर्शनी में मुख्यतः ऐसे पौधों का प्रदर्शनी लगाया गया जैसे ड्रैगन फ्रूट – सफेद, ड्रैगन फल – लाल, सहजन – मोरिंगा, अंजीर – डीना, अमरूद – सफल, जामुन-बहडोली, कटोल गोल्ड, वैक्स-एप्पल – मैरून आदि जो की ग्राफटेड हाइब्रिड प्रजाति की पौधे है, जिसे कही भी जैसे छत पर, गमले आदि में आसानी से लगाया जा सकता है।
इन पौधों की खासियत है कि ये कम समय में फल देने शुरू कर देते हैं। इन पौधों की प्रदर्शनी से इंडियनऑयल की नेट जीरों 2046 के लक्ष्य को हासिल करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।