Sat. Jul 19th, 2025

चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन :: चुनाव प्रचार चरम पर

बछवाडा़ (बेगूसराय):~

चुनावी सरगर्मी के बीच विभिन्न दलों द्वारा प्रखंड स्तरीय कार्यालय का खोलना शुरू हो गया।
इसी क्रम में महागठबंधन प्रत्याशी डॉ तनवीर हसन के पक्ष में बछवाडा़ में चुनाव कार्यालय खोला गया। कार्यालय का विधिवत् उद्घाटन युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष शिवप्रकाश उर्फ गरीब दास ने फिता काटकर किया।

तत्पश्चात महागठबंधन के सभी घटक दल के कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सम्प्रदायिक दंगा कराने वाले मोदी झुठी समाजवाद का ढोंग कर रहे हैं।
सामाजवाद की जगह अपना साम्राज्यवाद स्थापित करना चाहते हैं।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजद जिला महासचिव रूपेश कुमार छोटू ने कहा कि मरते दम तक भाजपा के साथ नहीं जाने की कसम खाने वाले नितिश कुमार खुद को जेपी आन्दोलन की कोख से जन्मा नेता बताते है। मगर कुर्सी के लोभ में खुद भाजपा की गोद में हैं।

मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष विशुनदेव सहनी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, पुर्व मुखिया भोला शर्मा, युवा राजद अध्यक्ष सुनील यादव, राजद के जिला महासचिव अरूण यादव, बलराम निषाद, बीआइपी के पंकज सहनी, धीरज सहनी आदि ने बिचार व्यक्त किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed