बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार सरकार द्वारा जनता की सुरक्षा एवं आपातकालीन समस्या से निबटने हेतू त्वरित कार्रवाई करने के लिए बनाये गए ERSS ( Emergency Response Support System) के कर्तव्य निर्वहन में इस सप्ताह बेगूसराय जिला टॉप 5 सूची में शामिल हुआ।
ERSS इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम पूरे बिहार में इमरजेंसी होने पर 112 डायल कर सपोर्ट लिया जा सकता है। पुलिस तंत्र को दुरुस्त करने के लिए और इमरजेंसी में जल्दी रिस्पांस ले इसलिए इसको बनाया गया है। आप भी 112 डायल कर इस व्यवस्था का लाभ ले सकते हैं।
आपको बता दें कि बिहार के सभी जिलो में कार्यरत ERSS के कर्तव्य निर्वहन में टॉप 5 जिला जो Best Response दिया जिसमें बेगूसराय जिला को चौथा स्थान मिला है।
जिला बेगूसराय 14 मिनट 18 सेकेण्ड (औसत रिस्पांस समय ) ERSS गाड़ी ने 14 मिनट के अन्दर आपके घर जा कर शिकायत को दूर किया। Dial 112 का अधिक इस्तेमाल करें।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर -8540036840
बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring cell नं० -6287996684