बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
सीटू से जुड़े भारतीय स्टेट बैंक (एस बी आई) ठेका कामगार यूनियन की प्रक्षेत्रीय आम सभा सीटू जिला कार्यालय रणदिवे भवन कपस्या चौक बेगूसराय के प्रांगण में आयोजित किया गया। आम सभा की अध्यक्षता ठेका कामगार अध्यक्ष रामविलास मल्लिक एवं संचालन सचिव राकेश कुमार ने किया। ठेका प्रथा बंद करो, न्यूनतम मजदूरी कानून आधारित वेतन के नियमित भुगतान की गारंटी करो एवं श्रम कानूनों के उल्लंघन पर रोक लगाओ के एजेंडे पर आयोजित इस आम सभा में भारतीय स्टेट बैंक एस बी आई के द्वारा विभिन्न बैंक शाखाओं में कार्यरत 70 कामगारों को 3 ठेका कंपनियों में विभाजित करने की फूट डालो नीति की तीव्र निन्दा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए बेगूसराय जिला पार्षद सह सीटू बिहार राज्य सचिव सह यूनियन के सम्मानित अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार की कारपोरेट परस्त जन विरोधी नीतियों के कारण रोजगार श्रृजन की सारी संभावनाएं ध्वस्त हो चुकी है, जनता की गाढ़ी कमाई से सिंचित सार्वजनिक संस्थानों, बैंकों, उपक्रमों एवं उद्योगों को निजी कम्पनियों के हाथों औने-पौने दामों में बेचने की साज़िश चरम पर है। वहीं दूसरी ओर वर्षों से कार्यरत मैट्रिक,इंटर,बी ए और एम ए पास बेरोज़गारी के शिकार युवाओं ने जिन्होंने एस बी आई आर बी ओ बेगूसराय से जुड़े भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न शाखाओं में बैंक और उसके पदाधिकारियों की जरुरत के मुताबिक उनके आदेशानुसार सफाई से लेकर अन्य अनेक प्रकार की लगातार सेवाएं प्रदान की है, उनको ठेकेदारी प्रथा के शोषण उत्पीड़न के दल दल में धकेल दिया गया है।
वर्षों से बैंक सेवा में समर्पित इन ठेका कामगारों को स्थायी बैंक कर्मी का दर्जा दिए जाने के श्रम कानूनी लाभ दिलवाने के विपरीत न्यूनतम मजदूरी कानून आधारित वेतन, भविष्य निधि खातों का अद्यतन विवरण, मेडिक्लेम, ई एस आई कार्ड और चिकित्सा सुविधाएं एवं पेंशन आदि श्रमिक कल्याणकारी अधिकार दिलवाना तो दूर इन कामगारों को कार्यमुक्त कर भगाने की तलवार हमेशा इनके गर्दन पर लटकते रहता है। जो न सिर्फ श्रम कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है बल्कि अमानवीय, शर्मनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है।
कामगारों का आह्वान करते हुए अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि इसीलिए निम्नलिखित मांगों को लेकर सीटू के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ठेका कामगार यूनियन बेगूसराय के द्वारा एकताबद्ध संगठित आन्दोलन ठेका कामगारों के सम्मान पूर्वक जीवन जीने के अधिकार की रक्षा के लिए एक अनिवार्य बाध्यता हो गई है।
भारतीय स्टेट बैंक ठेका कामगार यूनियन के इस प्रक्षेत्रीय आम सभा के माध्यम से सभी प्रकार के ठेका संविदा कामगारों का आह्वान करते हुए सीटू बिहार राज्य सचिव सह बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि तीन ठेके कम्पनियों में बांटकर बेगूसराय आर बी ओ कार्यालय से जुड़े विभिन्न शाखाओं के ठेका कामगारों को शोषण उत्पीड़न का शिकार बनाने के भारतीय स्टेट बैंक के कुत्सित गरीब कामगार विरोधी कुकृत्य के खिलाफ एकताबद्ध आन्दोलन के तीसरे चरण के लिए आज से तैयारियां शुरू कर दिए जाएं ।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 12-14 घंटे तक काम करने वाले ठेका कामगारों को पिछले साल का दीपावली बोनस बकाया रखना और अप्रैल एवं मई 2023 का वेतन आज 11 जून तक नहीं देना घोर अमानवीय कृत्य है। इस तरह के मजदूर विरोधी रवैए में अविलम्ब त्वरित सुधार सहित अन्य सभी समस्याओं को लेकर 13 जून को शिष्टमंडल वार्ता द्वारा मांगपत्र सौंप कर चेतावनी और फिर सुधार नहीं हुआ तो 16 जून को एस बी आई आर बी ओ पदाधिकारी घेरो धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
सभा को नीरज कुमार, दीपक कुमार एवं विनोद मल्लिक, अशोक कुमार आदि ने भी संबोधित कर आन्दोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।