बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ बीटीएमयू के नये पैनल मे युवाओ की भरमार
बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन का 24 वाॅ वार्षिक अधिवेशन में टाउनशिप स्थित जुबली हाॅल मे प्रारम्भ हुआ। सम्मेलन की शुरुआत मे यूनियन के महासचिव पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, तेघडा विधायक राम रत्न सिंह, भाकपा जिला सचिव अवधेश राय , यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष महासचिव रजनीश रंजन, सहायक महासचिव रमेश कुमार व साइमन मूर्मू तथा संगठन मंत्री भोगेंद्र कुमार कमल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
पहले सत्र मे उपस्थित प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बी टी एम यू के संघर्ष क्षमता से अवगत कराते हुए कहा कि बी टी एम यू, कर्मचारियो के लिए समर्पित रही है । देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आम जनता के रोजी – रोटी के बदले फोटो शूट मे व्यस्त है ।
भाकपा जिला सचिव अवधेश राय ने बी टी एम यू के नेतृत्व से आह्वान किया कि अन्य सार्वजनिक कंपनियो मे श्रमिको की सुविधाओ हेतु संघर्ष का नेतृत्व करे । तेघडा विधायक राम रत्न सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बी टी एम यू को असंघठित मजदूरो की समस्याओ के समाधान हेतु भी प्रयास करना चाहिए। एटक नेता ललन लालित्य ने इस अवसर पर एटक का संदेश पढकर सुनाया ।
अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे आशुतोष कुमार सिंह ने बी टी एम यू के इतिहास से परिचय करवाया । उन्होने कहा कि बी टी एम यू ना केवल कर्मचारियो के सुख – सुविधाओ के लिए संघर्ष करती है बल्कि बरौनी रिफाइनरी के सफल व निर्बाध परिचालन हेतु हमेशा प्रयासशील रहती है ।
इस अवसर पर यूनियन के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने अपने प्रतिवेदन मे बी टी एम यू के उपलब्धियो के बारे मे बताया । उन्होने कहा कि हमारी हमेशा कोशिश रहती है कर्मचारियो को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले ।
इस अवसर पर उपरोक्त अतिथियो के द्वारा स्मारिका का भी विमोचन किया गया । उक्त अवसर पर भाकपा जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र चौधरी व सेवानिवृत्त शिक्षक प्रताप नारायण सिंह ने भी संबोधित किया । स्वागत भाषण यूनियन के उपमहासचिव रजनीश रंजन व संचालन वागीश आनंद ने किया ।
इस अवसर पर बी टी एम यू के नयी कार्यकारिणी का गठन भी किया गया । उपस्थित प्रतिनिधियो ने आपसी सहमति से भूतपूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को यूनियन का अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह को महासचिव चुना गया।
नयी कार्यकारिणी –
संरक्षक – राम रतन सिंह
सूर्यकांत पासवान
अध्यक्ष- शत्रुघ्न प्रसाद सिंह
कार्यकारी अध्यक्ष (i/ c) – आशुतोष कुमार सिंह
कार्यकारी अध्यक्ष- रजनीश रंजन
वरीय उपाध्यक्ष- संजय प्रसाद सिंह
उपाध्यक्ष- अरूण कुमार ( टी पी एस )
राजनीति सिंह
रंजन कुमार सिंह
विभाकर कुमार
राम प्रमोद कुमार राय
सहदेव साह
डोमन पासवान
शिवदानी यादव
बिनोद कुमार चौधरी
फूलेना रजक
मनोज कुमार सिंह
रमेश मिश्रा
बीरबल कुमार
ललन कुमार ( CRU)
अशोक कुमार सिंह
विजय कुमार सिंह
बाल मुकुंद कुमार
गोपाल कुमार
एस बी सिन्हा
देवेन्द्र साह
संजय यादव
अमर कुमार
अजय प्रसाद
राम प्रवेश
दीपक कुमार
चंदन कुमार ( AVU -3 )
महेश राव
महासचिव- राजेन्द्र प्रसाद सिंह
अतिरिक्त महासचिव- संजीव कुमार
उप महासचिव- साइमन मूर्मू
सहायक महासचिव- रमेश कुमार
मो अयूब
संगठन सचिव – भोगेंद्र कुमार कमल
सचिव – अवधेश राय
ललन लालित्य
एल वी थामस
राजेन्द्र चौधरी
अमित कुमार
अरूण कुमार ( उत्पादन)
दिवाकर कुमार
सुमित कुमार
शत्रुघ्न प्रसाद
अरूण प्रसाद सिंह
अभिषेक कुमार
आर के पाॅल
के के शर्मा
प्रशान्त कुमार
राज कमल
राजू कुमार
वागीश आनंद
संजीत कुमार
प्रभात रंजन
हरवेन्द्र राजपूत
सोमरा लकडा
श्याम सुन्दर
विशाल कुमार
एस के टोनी
उदय भास्कर सहाय
वी एस गिरि
सचिन वर्मा
कोषाध्यक्ष- पुरूषोत्तम कुमार
यूनियन के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने उपरोक्त सूची के अलावा आमंत्रित सचिव व यूनियन के प्रतिनिधि सदस्यो के नामो की भी घोषणा की।
संजीव कुमार बताते है कि नयी कार्यकारिणी अनुभवी व युवाओ का मिश्रण है । नया पैनल , नये जोश व तेवर के साथ कर्मचारियो के हितो के लिए प्रयासरत रहेगा ।
हमारे संवाददाता के अनुसार नये पैनल मे युवाओ की भरमार है । नये व युवाओ के कंधे पर जिम्मेदारी देकर यूनियन ने दूरदर्शी कदम उठाया है।