Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय की शालिनी सहित बिहार को कुल 3 खिलाड़ियों ने 66वां राष्ट्रीय विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जीते पदक 

 

न्यूज़ डेस्क, विजय कुमार सिंह।।

पहलादपुर स्पोर्ट कंपलेक्स, नई दिल्ली में 7 जून से चल रही राष्ट्रीय विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता प्रतियोगिता में 71 किलो भार वर्ग में बिहार टीम से बेगूसराय के खिलाड़ी शालिनी कुमारी ने स्नैच में 63 किलो एवं क्लीन एंड जर्क में 82 किलो और इस प्रकार कुल 145 किलो का भार उठाकर तीसरे स्थान पर रहे और बिहार के लिए कांस्य पदक जीतेl
दूसरे स्थान पर सिल्वर मेडल जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ी ने भी कुल 145 किलो का भार उठाया लेकिन रूल के हिसाब से क्योंकि उसने पहले भार उठाया इसीलिए सिल्वर मेडल दिया गया और बिहार को ब्राउज़ मेडल से संतोष करना पड़ाl कुल 147 किलो का भार उठाकर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी एकता बंजारे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीते।

शालिनी के अलावा बिहार के अंशु कुमार एवं सागर कुमार ने क्रमशः 73 किलो भार वर्ग एवं 89 किलो भार वर्ग में क्रमस: कुल 127 किलो एवं 129 किलो का भार उठाकर बिहार के लिए सिल्वर मेडल जीते।

बिहार टीम में सम्मिलित बेगूसराय के खिलाड़ी खुशबू कुमारी ने 64 किलो भार वर्ग में कुल 138 किलो का वजन उठाकर चौथा स्थान प्राप्त किया और मेडल से चूक गई वही बेगूसराय के सुंदरम कुमार ने भी 67 किलो भार वर्ग में कुल 110 किलो का भार उठाकर चौथा स्थान प्राप्त किया और पदक से चूक गएl बिहार के एक अन्य खिलाड़ी मोनिका शर्मा ने 76 किलो भार वर्ग में कुल 138 किलो का वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहे और पदक से चूक गए।

सभी खिलाड़ियों एवं कोचो को बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार केसरी एवं उपाध्यक्ष श्री रजनीश भास्कर, अंतरराष्ट्रीय रेफरी ने बधाई देते हुए कहा कि बिहार टीम के बचे हुए अन्य खिलाड़ियों से भी अभी मेडल की उम्मीद बनी हुई है जिसमें बेगूसराय की आदित्य कुमारी और उज्जवल कुमार सम्मिलित है।


सभी विजेता खिलाड़ियों को बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ एवं बिहार भारोत्तोलन संघ के पदाधिकारियों सुरेश प्रसाद, भूपति गौतम, फिल्म एक्टर अमिया कश्यप, रणधीर कुमार, विश्वजीत कुमार, प्रोफेसर राजीव कुमार, नीरज कुमार, उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अरुण कुमार ओझा इत्यादि ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed