बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ कुलसचिव के भ्रष्टाचार से मुक्त हुआ मिथिला विश्वविद्यालय : एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा जी डी कॉलेज परिसर में अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मिथिला विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचारी कुलसचिव के हटने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने किया। इस अवसर पर विभाग संयोजक सोनू सरकार एवं जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिस तरीके से मिथिला विश्वविद्यालय में प्राचार्य और अकाउंटेंट के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया, यह शिक्षा जगत पर काला धब्बा है। आज महामहिम राज्यपाल महोदय ने उस काले धब्बे को हटाने का काम किया।
अब विद्यार्थी परिषद विभिन्न महाविद्यालयों में गलत तरीके से नियुक्त भ्रष्टाचारी प्राचार्य एवं लेखापाल की बर्खास्तगी के लिए जोरदार आंदोलन करेगी।
नगर सह मंत्री अजीत कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले के छात्र छात्राओं को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण करने वाले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचारी कुलसचिव के गलत कार्यों की जाँच हो। नए कुलसचिव महोदय से यह उम्मीद है कि वह यहां की प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करेंगे , साथ ही पूर्व के कुलसचिव के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की गहन जांच भी करेंगे।
मोहित कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से जी डी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के पैसों का बंदरबांट किया गया है उक्त घोटाले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
मौके पर हर्षित , दया निधान ,संजीव ,गौरव , सत्यम रोहित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।