Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय की दो बेटियां का चयन हुआ राष्ट्रीय स्कूल (एसजीएफआई) ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

07 से 08 जून 2023 तक दिल्ली के क्षत्रशाल स्टेडियम में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय विधालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु जिले की दो बेटियों का चयन हुआ है । ये दोनो बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।

बेगूसराय ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीहट ताइक्वांडो क्लब की खिलाडी मुस्कान कुमारी तथा कल्याण केन्द्र ताइक्वांडो क्लब की आस्था कुमारी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी । बिहार के सभी जिले के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए दोनो खिलाडियो का चयन किया गया ।

एक ओर मुस्कान जहाँ बीहट की रहने वाली है । पिता सुरेश भगत व माता रूबी कुमारी बेटी के चयन पर काफी खुश है । मुस्कान पहलीबार किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेगी ।

वही बी एम पी – 8 के स्वः मुकेश कुमार व नमिता कुमारी की पुत्री आस्था बी आर डी ए भी की छात्रा है । आस्था इससे पूर्व मे भी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे पदक जीतकर जिले का नाम रौशन कर चुकी है ।


दोनो खिलाडियो के चयन पर जिले मे हर्ष का माहौल है । दोनो बेटियो को जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सह बीटीएमयू उपमहासचिव रजनीश रंजन,बीटीएमयू अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार राय ,कल्याण केन्द्र सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल ,उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती,बीहट उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार,जिला कोच मणिकांत,प्रशिक्षक जयशंकर चौधरी, मो. फुरकान,मनोज कुमार स्वर्णकार,शिव कुमार ,चौधरी जिशान,महेंद्र कुमार,नीरज कुमार,रुपेश कुमार,श्याम किशोर सिंह,संध्या कुमारी समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों को अपनी शुभकामना दी है ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed