बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
21 वी जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार को टाउनशिप स्थित जुबली हॉल मे देर संध्या सम्पन्न हुई । इस प्रतियोगिता मे कल्याण केन्द्र एकेडमी टाउनशिप की टीम 29 स्वर्ण, 16 रजत व 23 कांस्य पदक जीतकर ऑवरऑल चैम्पियन बनी जबकि बरौनी ताइक्वाडो क्लब की टीम 23 स्वर्ण 16 रजत व 14 कांस्य पदक जीतकर उपविजेता बनी।
गौरतलब है कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता 411 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।
विजेता व उपविजेता टीम को ट्राॅफी बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक ( तकनीकी ) सत्यप्रकाश, बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, रेलवे न्यायाधीश रंजीता श्रीवास्तव, डा मनीष कुमार, डा राहुल कुमार, डा धीरज कुमार,सोनू कुमार( वरीय प्रबंधक एल पी जी ) , विनोद कुमार ( ऑफिसर एसोसिएशन सचिव ) ,कॉआपरेटिव कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार,डा. धीरज कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन, सचिव नन्दु कुमार, व कल्याण केंद्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद,संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती ने प्रदान किया ।
इस अवसर पर खिलाडियो को संबोधित करते हुए बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक ( तकनीकी ) सत्यप्रकाश ने कहा कि खेलो से ही मनुष्य का संपूर्ण विकास होता है । इसके सहारे तनाव मुक्ति मिलने मे सहायता मिलती है । उन्होने कहा कि बरौनी रिफाइनरी , ऊर्जा मुहैया कराने के साथ साथ जिले मे प्रतिभा संवर्धन का भी कार्य करती रहेगी । उन्होने ताइक्वांडो खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह खेल आत्मरक्षा के साथ साथ रोजगार भी मुहैया कराती है ।
बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि कल्याण केंद्र का क्रियाकलाप प्रशंसनीय है । आगे उन्होने कहा कि खेल के माध्यम से ही सामाजिक कौशल का विकास होता है । टीम के रूप मे सोचने व कार्य करना सिखाता है खेल ।
इस अवसर पर रेलवे न्यायाधीश रंजीता श्रीवास्तव ने कहा कि खेल , अनुशासन सिखाता है और हमे जीवन मे नियमबद्ध चलने हेतु प्रेरित करता है ।
इस अवसर पर ऑफिसर एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार ने भी खिलाडियो को संबोधित किया । आगत अतिथियो का स्वागत जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने किया जबकि संचालन कल्याण केंद्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने किया ।विभिन्न क्लब के कोच एवं स्कूल के शिक्षक मे मणिकांत,मो. फुरकान,रणजीत कुमार,महेंद्र कुमार,श्याम कुमार राज,श्याम किशोर,सौरव कुमार,नीरज कुमार,रामसुमरण कुमार,पवन कुमार,शिव कुमार,रूपेस कुमार को प्रतीक चिह्न एवं चादर से सम्मानित किया गया ।
सीनियर बालक वर्ग मे अजय कुमार, सिद्धार्थ कुमार, धीरज कुमार,राम कृष्ण,सत्यम कुमार,पीयूष कुमार,सौरव कुमार,संजय कुमार ने स्वर्ण पदक तथा सत्यजीत कुमार,सूरज कुमार,कमल देव,केशव राज,ऋतु राज,अंकुस कुमार ने रजत पदक एवं रवि राय,आदित्य कुमार,अमरजीत कुमार,मो. बरकत,राम बाबू सिंह,श्री राम कुमार,विकास कुमार ने कांस्य पदक जीता ।
सीनियर बालिका वर्ग में रानी प्रवीण,रागनी कुमारी,अंजलि कुमारी,आकांक्षा कुमारी,श्रेया रानी,कामनी कुमारी,नागेश्वरी कुमारी ने स्वर्ण पदक तथा कुमकुम कुमारी,ख़ुशी कुमारी,सोनी कुमारी,आयुषी कुमारी,ख़ुशी मिश्रा ने रजत पदक एवं मुस्कान कुमारी,सोनाली कुमारी,संजना कुमारी,सना क्यूम ने कांस्य पदक जीती ।
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने मे मार्केटिंग डिवीज़न के इण्डेंन गैस तथा जीएस मोटर (मारुति सुज़ुकी) बेगूसराय का अहम योगदान रहा । आगत अतिथियो के प्रति धन्यवाद ज्ञापन जिला ताइक्वांडो सचिव नन्दुकुमार ने किया।