Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय की जनता अलगाववादी, नक्सलवादी के संरक्षक व भ्रष्टाचार में लिप्त राजनीतिक दलों को कभी स्वीकार नहीं करेगी– गिरिराज सिंह

बेगूसराय ::–

नामांकन के बाद बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से सभी प्रत्याशी मुख्यतः एनडीए के गिरिराज सिंह, सीपीआई से कन्हैया कुमार व महागठबंधन से तनवीर हसन का चुनावी दौरा चरम पर है। सभी प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

आज एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह अपनी चुनावी दौरा में तेयाय, दादपुर, महेशपुर, मल्हीपुर, अतरूआ, समसीपुर, लखनपुर दुर्गामंदिर, पाली, चुरामनचक, दामोदरपुर, पासोपुर, कटहरिया, बरहारापुल, मानोपुर, मुख्तियारपुर, जगदीशपुर, ताजपुर, लहरपुर, बुचौली, जोकिया सहित बछवारा विधान सभा क्षेत्र के कई गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से आशीर्वाद, स्नेह व सहयोग की अपील की।

अपने समर्थन में मतदान कर भारी बहुमत से विजयी बनाने के लक्ष्य से गिरिराज सिंह ने लोगों से कहा कि आज संघर्ष एवं समर्पण के साथ देश के आर्थिक सामाजिक व राजनीतिक दशा-दिशा को बदलने के लिए केंद्र की सरकार जिस प्रकार से संकल्पित है, वह संपूर्ण राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के संरक्षक की भूमिका में वे भारतीय सभ्यता संस्कृति के अनुपालक के तौर पर भारत मां के वैभव को वैश्विक पटल पर प्रगाढ़ता प्रदान कर रही है। जिस प्रकार से देश में सौहार्दपूर्ण माहौल के साथ विकास के नए कीर्तिमान को स्थापित करने का काम किया है। विकास की उस गति को निरंतर बनाए रखने के लिए एक बार पुनःकेंद्र में मजबूर नहीं मजबुत सरकार के निर्माण की आवश्यकता है। देश का आमजनमानस इस हेतु मन बनाकर मतदान करने को तैयार है। उन्होंने पहले चरण के चुनाव में बंगाल में हुए बंपर वोटिंग की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बंगाल की जनता बंगालन दीदी के तानाशाही रवैया से त्रस्त है। उस तानाशाही रवैया के विरोध में उन्होने घर से निकलकर परिवर्तन हेतु मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि अब बारी बेगूसराय की है। बेगूसराय की जनता विकास के मजबूती से क्रियान्वयन को ध्यान में रखकर एक बार पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बम्पर वोटिंग करेगी।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बेगूसराय किसी अलगाववादी एवं नक्सलवादी के संरक्षक को कभी स्वीकार नहीं करेगी और भ्रष्टाचार में लिप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ भी बेगूसराय की जनता एकजुट होकर राष्ट्रवादी विचारधारा व विकास को संकल्पित सरकार के साथ खड़ी होने का मन बना चुकी है।

इस मौके पर बलराम सिंह, प्रेमशंकर राय, हरिवंश चौधरी, देवानंद कुशवाहा, मुकेश कुमार, पंकज पासवान, शशि भूषण माता, मृत्युंजय वीरेश, रमन कुमार, राममूर्ति, नवनीत कुमार समेत सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed