बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक संघ के बेगूसराय जिला इकाई तथा समस्तीपुर के जिला इकाई ने माननीय सांसद सह महासचिव माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार राज्य शत्रुध्न प्रसाद सिंह से मिलने बेगूसराय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपना मांग पत्र सौंपा। जिसमें अनुदेशको के हित की बात के साथ साथ वेतन विसंगति को दूर कराकर राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने के लिए श्री मान के द्वारा निर्गत मांग पत्र में शामिल कर उचित हक दिलवाने का मांग किया गया।
पुर्व सांसद ने कहा, बिना शारीरिक शिक्षा के बच्चों में अनुशासन नहीं लाया जा सकता है। बिना अनुशासन के एक अनुशासित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने आश्वासन दिया कि मेरे द्वारा निर्गत मांग पत्र में शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक के मांग को प्राथमिकता के साथ शामिल किया जाएगा।
उनसे मिलने आए समस्तीपुर जिला इकाई के अध्यक्ष तबरेज आलम तथा उपाध्यक्ष अरुण कुमार के साथ साथ बेगूसराय जिला इकाई के अध्यक्ष प्रिंस कुमार, उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार, सचिव गौरव आनंद, कार्यकारी समिति के सदस्य अजीत कुमार तथा सदस्य कुंदन कुमार, कन्हैया झा उपलब्ध थे।
बिहार के शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक संघ ने श्री मान के आश्वासन के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया है।