Sat. Jul 19th, 2025

बछवाडा़ के विद्यालय प्रधानों पर विभाग सख्त :: एचएम पर कसा शिकंजा

बछवाडा़ (बेगूसराय) ::–

मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर योजना के निर्देशक ने सीधे तौर पर विद्यालय प्रधानों पर हीं शिकंजा कसा है।

मध्याह्न भोजन योजना के डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह नें अपने आदेश संख्या 709/19 के माध्यम से कहा है कि निरिक्षण के क्रम में प्रायः ऐसा पाया गया है कि विद्यालय प्रधान विद्यालय के आवश्यक कार्यवश अनुपस्थित है अथवा अवकाश पर हैं। इसलिए उक्त अधिकारी ने विद्यालय प्रधान को आदेश दिया है कि विद्यालय से बाहर रहने की स्थिति में मध्याह्न भोजन पंजी का प्रभार भी सहायक को देकर जाना होगा। प्रभार नहीं दिए जाने की स्थिति में विद्यालय प्रधान के साथ प्रखण्ड साधनसेवीयों पर भी आवश्यक कार्यवाई होगी।

उपरोक्त आदेश के आलोक में बीआरसी बछवाडा़ में प्रखण्ड क्षेत्र के सभी विद्यालय प्रधानों की बैठक एमडीएम प्रभारी मो०दाऊद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इसी क्रम में प्रखंड शिक्षा अधिकारी संगीता झा ने प्रध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों के रसोइया एवं सहायक नें 60 वर्ष की उम्र सीमा पार कर लिया है, वहां नये सीरे से रसोइए के चयन की प्रक्रिया जल्द हीं पुरी कर ली जाएगी। साथ हीं उन्होंने कहा कि किसी कारणवश अगर किसी भी विद्यालय में मध्याह्न भोजन एक दिन भी बंद होता है तो इसकी सुचना अविलंब उच्च अधिकारियों को दियें जाए।

जिस किसी विद्यालय में किचन शेड का निर्माण नहीं कराया गया है, वहां के प्रध्यापक अविलंब हीं राशि वापस करें। इसके अलावे अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस मौके पर रामचंद्र रजक, विरेंद्र कुमार, कुथुबुद्दीन अंसारी, रानी कुमारी, संध्या कुमारी, रूपम कुमारी, सीमा कुमारी, युसूफ सरवर, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed