Fri. Jul 18th, 2025

36वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बेगूसराय की चाहत प्रिया भारती ने जीती रजत पदक

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

36वीं सब–जूनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2022-23 का आयोजन 26 मार्च से 27 मार्च तक कटक(ओडिसा) के जे एन इंडोर स्टेडियम मे किया गया था। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे देश भर के लगभग 1200 खिलाडी ने सब–जूनियर वर्ग मे हिस्से लिया था।

जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया की बिहार के ओर से खेलते हुए बेगूसराय की मोती चौक बरौनी ब्लॉक निवासी घनश्याम हेब्रम तथा कंचनमाला देवी की पुत्री चाहत प्रिया भारती ने अंडर–47 किग्रा में गुजरात , मणिपुर, केरल, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसी मजबूत टीमों के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए रजत पदक प्राप्त किया ।

चाहत प्रिया भारती बताती है कि छह वर्ष पूर्व बरौनी ब्लॉक स्थित राज ताइक्वांडो क्लब में वह आत्मसुरक्षा के दृष्टि से इस खेल को सीखने आई थी, परंतु उनके प्रशिक्षक शिव कुमार के प्रशिक्षण व मार्गदर्शन की बदौलत वह इस खेल के विभिन्न जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगी और जब अपनी पहली प्रतियोगिता में पदक प्राप्त की तो फिर पीछे मुड़कर नही देखी और ताइक्वांडो प्रशिक्षक शिव कुमार के मार्गदर्शन में लगातार प्रशिक्षण करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर जिले व राज्य को गौरवान्वित करने का काम की है।

पदक प्राप्त करने पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सह बीटीएमयू उपमहासचिव रजनीश रंजन, बीटीएमयू अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार राय ,कल्याण केन्द्र सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल ,उपाध्यक्ष बागीश आनंद,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, जिला कोच मणिकांत, प्रशिक्षक जयशंकर चौधरी, मो. फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार,शिव कुमार ,चौधरी जिशान,महेंद्र कुमार,रुपेश कुमार,श्याम किशोर सिंह,संध्या कुमारी समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों को अपनी शुभकामना दी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed