Fri. Jul 18th, 2025

बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के बेगूसराय नगर इकाई का स्थापना सम्मेलन आयोजित, 5 अप्रैल को दिल्ली चलने का लिया निर्णय

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

सीटू से सम्बद्ध बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के बेगूसराय नगर इकाई का स्थापना सम्मेलन सीटू जिला कार्यालय रणदिवे भवन कपस्या चौक बेगूसराय के प्रांगण में आयोजित किया गया। नगर स्थापना सम्मेलन की अध्यक्षता विजय रजक ने की जबकि संचालन मुकेश देव और मनोज पासवान ने किया।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीटू बिहार राज्य सचिव सह बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार की कारपोरेट घराना परस्त नीतियों के रास्ते गांव से शहर तक स्वरोजगार श्रृजन करने का विशाल क्षेत्र निजी पथ परिवहन सेवा को भी कारपोरेट कम्पनियों के हाथ बेचकर स्वरोजगार से जुड़े युवाओं को बेरोज़गारी के दलदल में धकेलने की साज़िश हो रही है।

सार्वजनिक उद्योगों उपक्रमों को औने-पौने दामों पर बेचा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ एक बार वन टाइम परिवहन टैक्स देने वाले गाड़ी चालकों मालिकों को न तो कहीं वाहन पड़ाव की सुविधा उपलब्ध है और न कहीं विश्रामालय की ही सुविधा दी जा रही है ऊपर से कहीं नगर निगम तो कहीं बैरियर के नाम पर अवैध वसूली बिना किसी रशीद का एक धंधा बना हुआ है।

स्वरोजगार श्रृजन कर किसी तरह रोजी रोटी और परिवार चलाने वाले ऑटो चालकों के जीवन जीने के मौलिक अधिकार पर कारपोरेटीकरण का हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसीलिए खेती किसानी घरेलू खुदरा बाजार तथा श्रम कानूनों एवं न्यूनतम मजदूरी कानून के ऊपर हमलों के खिलाफ और किसानों मजदूरों को धर्म जाति में बांट कर साम्प्रदायिक फासीवादी तानाशाही शासन के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को ध्वस्त करने के काले मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए 5 अप्रैल को दिल्ली चलें अभियान को सफल बनाने हेतु 3 अप्रैल को बेगूसराय जिला से बड़ी संख्या में दिल्ली चलने का आह्वान करते हुए सीटू नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और आजादी स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीदों की विरासत है और इस विरासत को कारपोरेट घरानों के चंगुल से मुक्त करना देशवासियों का आज का सबसे बड़ा दायित्व है ।

सम्मेलन को जिलाध्यक्ष अमरदीप कुमार सिंह, एवं जिला सचिव पंकज कुमार सिंह, नगर इकाई नेता मनोज पासवान, प्रमोद पासवान, ललन कुमार,सुधीर साह, सुरेन्द्र कुमार आदि ने संबोधित कर संघ को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय निगम कार्यकारिणी समिति और सामान्य परिषद का चुनाव किया गया ।
विजय रजक को नगर संघ अध्यक्ष, ललन कुमार को उपाध्यक्ष तथा मुकेश देव को नगर संघ सचिव, सुधीर कुमार को संयुक्त सचिव और सुरेन्द्र कुमार को नगर संघ कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed