बेगूसराय ::–
@ रोमांचक मुकाबले में गरहरा को 4 रन से हराकर साहेबपुरकमाल ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
@ मैच में रजौरा के कप्तान अभिषेक आनंद को हरफनमौला प्रदर्शन हेतु मैन ऑफ द मैच चुना गया
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा सावित्री उच्च विद्यालय, उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज फाइनल मैच रजौरा और बरौनी टीम के बीच खेला गया जिसमें रजौरा की टीम ने बरौनी की टीम को 5 विकेट से हराकर फाइनल मैच जीत लिया।
आज खेले गए फाइनल मुकाबले में बरौनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्षा से बाधित मुकाबले में निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 114 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की और से कप्तान बसन्त भास्कर ने 30 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि चंदन कुमार ने 30 रनों का योगदान किया।
राजौरा की और से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक आनंद तथा बंटी कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए।
जबाव में खेलते हुए रजौरा की टीम 15 वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर निर्धारित विजयी लक्ष्य 115 रन बनाकर फाइनल मैच 5 विकेट से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम के लिए कप्तान अभिषेक आनंद ने सर्वाधिक 46 रन, आदित्य मिश्रा ने 39 रन बनाए जबकि बंटी कुमार ने 23 रनों के योगदान किया।
बरौनी की और से गेंदबाजी करते हुए दीपक कुमार ने 3 विकेट प्राप्त किया।
मैच के एम्पायर अजित कुमार, मनीष कुमार, बंटी कुमार तथा राजेश जूनियर थे। स्कोरिंग सत्यम तथा सोनू कुमार जबकि कमेंट्री बिट्टू, अंकित तथा अमर कुमार ने सुनाया।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी रंजन सिंह, एलेक्सिया के निदेशक डॉ. धीरज सांडिल्य, आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार अमर, भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन चौधरी, फ़िल्म अभिनेता अमीय कश्यप, इंटक के जिला अध्यक्ष चुनचुन राय, अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा, ऋषिकेश पाठक, समाजसेवी रामवरण सिंह, संघ के संरक्षक समीरशेखर सिन्हा, कुमुदकिशोर प्रसाद , उपाध्यक्ष डॉ. बलवन कुमार, जावा मोटो कॉम्प के निदेशक अविनाश कुमार, कबड्डी संघ के सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, ताइक्वांडो संघ के सचिव नंदू कुमार ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया।
एलेक्सिया कप की विजेता राजौरा, उप विजेता बरौनी, तृतीय स्थान की टीम साहेबपुरकमाल तथा चतुर्थ स्थान की टीम गरहरा को अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।
टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज राजौरा के ऋषि कुमार, बेस्ट बॉलर का खिताब बरौनी के दीपक कुमार तथा इमरजिंग प्लेयर का खिताब गरहरा के सत्यम कुमार को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने किया जबकि मंच संचालन संघ के सचिव रणधीर कुमार तथा कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर राय ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ललन सिंह ने किया।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मो. आजाद,जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शिक्षक संघ के नेता राघवेंद्र कुमार, संघ के संयुक्त सचिव विश्वजीत कुमार, स्टेट पैनल एम्पायर मो. शाहिद अख्तर, सदस्य विजेंद्र सिन्हा बबलू, मैदान संयोजक रवि कुमार, गौरव कुमार, मंटू कुमार, आशीष कुमार, सहित हजारों दर्शक मौजूद थे।
आगत अतिथियों को संघ की और से प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।