बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले के स्टेशन रोड स्थित लहेरी धर्मशाला में हमराही के द्वारा आयोजित दो दिवसिय लोक कला महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को दस बजे कार्यक्रम का प्रारंभ मधुबनी एवं मंजूषा पेंटिंग के प्रशिक्षण से किया गया। जिसमें कई छात्रों को मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित के द्वारा मंजूषा पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
भागलपुर की टीम डी फॉर डांस एकेडमी के द्वारा झिझिया एवं अंगिका देशभक्ति लोकगीत पर नृत्य, नृत्य प्रशिक्षक रोगित के एकल सेमीक्लासिकल नृत्य, मुंबई के प्रसिद्ध रंगकर्मी पुनेश पार्थ के द्वारा कचरी गायन , बेगूसराय हमराही रंगकर्मी के द्वारा चैतार गीत पर हज़ारों की संख्या में मौजूद दर्शक झूम उठे।
कार्यक्रम के पहले दिन हमराही के कलाकारों के द्वारा रंगकर्मी स्व.संतोष पांडे को श्रद्धांजली भी गई । मुहल्ले के निवासियों ने बताया की यह पहला मौका है जब इस प्रकार का आयोजन मुहल्ले में किया गया । सभी रंगकर्मीयों को अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया गया।
समापन के मौके पर हमराही सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष रविरंजन ने सफल आयोजन के लिए संयोजक आकाश समेत पूरे टीम को बधाई दी । मंच संचालन पत्रकार सह रंगकर्मी कविता-कानन के संपादक कुमार धनंजय सुमन के द्वारा किया गया।