बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बी.एस.एस.आर यूनियन, बेगूसराय जिला इकाई का वार्षिक बैठक, स्थानीय बीसीडीए भवन, टेढ़ी नाथ मंदिर के समीप संपन्न हुआ। बैठक अपने यूनियन कार्यालय में झण्डोतोलन एवं शहीद बेदी पर पुष्पांजलि के साथ आरंभ हुआ। सभा की अध्यक्षता, यूनियन के अध्यक्ष ए एन झा ने किया। सभा का उद्घाटन राज्य सचिव पी के वर्मा ने किया।
अपने उद्घाटन भाषण में राज्य सचिव ने श्रम कानूनों को चार कोड में बदलने एवं उससे आने वाले दिनों में मजदूरों पर और हमला बढ़ने पर प्रकाश डाला, जैसे काम का घण्टे बढ़ने एवं न्यूनतम मजदूरी की गारंटी खत्म होने की सम्भावना है।
सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार की जनविरोधी एवं मजदूर विरोधी नीतियों की भर्त्सना की, तथा आगामी 05अप्रिल को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना में शामिल होने का आह्वान किया। सभा को बीसीडीए के नेता रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा आनलाईन दवा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग रखी।
सभा में यूनियन के सचिव राकेश कुमार ने आज के परिप्रेक्ष्य में मजदूरों की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्थिति तथा दवा के क्षेत्र में सरकार द्वारा मालिकों को मनमानी छुट दिए जाने पर रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसके साथ ही पुरे वर्ष इन नीतियों के खिलाफ यूनियन के संघर्ष पर भी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
यूनियन के कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार ने कोष का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया।
अपने समापन भाषण में पी के वर्मा ने पांच अप्रैल को दिल्ली में धरना में शामिल होने का आह्वान किया एवं दवा को कर मुक्त करने की लड़ाई को कारगर ढंग से लड़ने का आह्वान किया।
आज के वार्षिक सभा में अन्य लोगों के अलावा रीतेश कुमार,अल्लाउदीन लश्कर,विजय कुमार, श्याम सखा, अशोक झा, ब्रजेश कुमार, प्रसन्ना,सुजय कुमार, प्रवीण कुमार विषेश रूप से शामिल रहे।
आज हमारे अखिल भारतीय संगठन एफ एम आर ए आई का हीरक जयंती के अवसर पर अलग से झण्डा फहराया गया।
आज के सभा के माध्यम से हमारे मुख्य मांग
दवा को कर मुक्त करो।
दवा का दाम कम करो।
चार श्रम कोड को वापस लो।
महंगाई पर रोक लगाओ।