बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
36वीं सब–जूनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2022-23 का आयोजन दिनांक 26 मार्च से 27 मार्च तक कटक(ओडिसा) के जे एन इंडोर स्टेडियम मे किया जा रहा है।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे देश भर के खिलाडी सब–जूनियर वर्ग मे भाग ले रहे है ।
जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से बेगूसराय के 5 बालिका व 4 बालक खिलाड़ी समेत नौ खिलाडी भाग ले रहे है।
श्री कुमार बताते है कि भाग लेने वाले खिलाड़ियो मे सब–जूनियर बालिका वर्ग मे अंडर-22 किग्रा. मे शीतल कुमारी , अंडर –26 किग्रा. में वंदना कुमारी, अंडर –32 किग्रा. रितिका कुमारी अंडर–38 दीक्षा श्री ओ,अंडर–47 किग्रा में चाहत प्रिया भारती तथा बालक वर्ग में अंडर-21 किग्रा. में पियूष कुमार, अंडर –29 किग्रा में तशिक सब्बीर , अंडर –32 किग्रा में उदित कुमार, अंडर –35 किग्रा में आयुष कुमार बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कोच सौरभ कुमार के नेतृत्व में करेंगे।
इन खिलाडियो का चयन राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया गया है ।
ज्ञात हो की ये सभी खिलाड़ी रवाना होने से पूर्व बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन व स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पटना के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र में साई कोच पटना सोमेश चन्द्र,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विपुल कुमार, सौरव कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।
इनके चयन पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सह बीटीएमयू उपमहासचिव रजनीश रंजन,बीटीएमयू अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार राय ,कल्याण केन्द्र सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल ,उपाध्यक्ष बागीश आनंद, जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती,जिला कोच मणिकांत,प्रशिक्षक जयशंकर चौधरी, मो. फुरकान,मनोज कुमार स्वर्णकार,शिव कुमार ,चौधरी जिशान,महेंद्र कुमार,रुपेश कुमार,श्याम किशोर सिंह,संध्या कुमारी समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों को अपनी शुभकामना दी है ।