Fri. Jul 18th, 2025

बिजली विभाग के खिलाफ मंसूरचक में मुखिया संघ का विरोध प्रदर्शन, कार्यालय का किया घेराव

मंसूरचक‍, बेगूसराय।।

मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में मुखिया एवं ग्रामीणों ने विजली विभाग के खिलाफ घंटो विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया। गांव के लोग बिजली, पानी और कई बुनयादी समस्याओं को लेकर परेशान हैं। उक्त विरोध प्रदर्शन का अध्यक्षता समसा 02 पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी और संचालन सरपंच संघ अध्यक्ष राजीव कुमार राय ने किया।

मुखिया अंसारी ने कहा कि बिजली विभाग अपने हिसाब से काम कर रहा है। गरीब जनता को नहीं सुन रहा है। विद्युत विभाग में कुछ साल पूर्व सिर्फ आधार कार्ड पर कनेक्शन मिलता था। लेकिन अभी कार्यालय में टाल-मटोल किया जा रहा है। बिजली मीटर के नाम पर अवैध उगाही किया जा रहा है। और बिजली उपभोक्ताओं से मनमानी तरीके से 25 हजार से 30 हजार तक रूपये वसूली कर रहा है। नहीं देने पर घर में घुसकर बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है। और उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है।

उन्होंने कहा कि विभाग में कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोगों को अलग से रखे हुए है। जो जनता को परेशान कर रहे हैं।

समसा एक पंचायत के मुखिया डा.दिनेश कुमार राय ने कहा कि बिजली विभाग इन दिनों दलालों के चपेट में हैं। यहां काफी भ्रष्टाचार हो रहा है।रवि कुमार यादव ने कहा कि गरीब जनता से बिजली बिल के नाम पर अवैध वसूली करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसपर राज्य सरकार ध्यान देकर अवैध वसूली पर रोक लगवाने का काम करें नहीं तो हम समस्त जनप्रतिनिधि उग्र आंदोलन करेंगे।

उक्त मौके पर बहरामपुर पंचायत के मुखिया कुंदन सिंह,समसा एक पंचायत के मुखिया डा.दिनेश कुमार राय, मंसूरचक मुखिया प्रतिनिधि अरमान कुरैशी,गोविंदपुर एक पंचायत के मुखिया राजीव पासवान,पिंटू महतो,कैलाश पासवान, राजीव कुमार राय,सोनी देवी,सावित्री देवी,उषा देवी, किरण कुमारी,सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed