गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।
रविवार को गढ़हरा दर्पण परिवार की ओर से गढ़हरा ग्राम गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर आगत मुख्य अतिथि रेल डीएसपी बरौनी गौरव पांडेय, रेलवे कोर्ट बरौनी के मजिस्ट्रेट रंजीता सिन्हा, बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद बबिता देवी एवं उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार का स्वागत आयोजक सदस्य रंजीत कुमार सिंह, प्रेम कुमार पिंटू, रवि शंकर झा एवं रामानंद सागर ने किया।
वहीं मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि के द्वारा दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रंजीत कुमार सिंह एवं जीवानन्द मिश्रा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रेम कुमार पिंटू के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसमें मध्य विद्यालय गढ़हरा के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने जलवे को संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में प्रस्तुत किया। वहीं युवा साहित्यकार रवि शंकर झा के स्वरचित कविता ‘विद्यालय की माँग गढ़हरा का सम्मान’ की प्रस्तुति ने आगत अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोहा।
इस मौके पर सुर साम्राज्ञी दृष्टिवाधित ममता शर्मा के संगीत प्रस्तुति से लोग गदगद हो गए। मालूम हो कि ममता शर्मा संगीत के क्षेत्र में देश के विभिन्न मंचों पर अपने सुर के जादू को निखार चुके हैं। वो कई स्टेट, नेशनल अवार्ड एवं राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाँथों से सम्मान पा चुके हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं आगत मुख्य अतिथि रेल डीएसपी बरौनी गौरव पांडेय को संयोजक रंजीत कुमार सिंह, जीवानन्द मिश्रा एवं प्रेम कुमार पिंटू ने संयुक्त रूप से चादर एवं मोमेंटो से सम्मानित किया। वहीं मुख्य अतिथि रेलवे कोर्ट बरौनी के मजिस्ट्रेट रंजीता सिन्हा को मुख्य पार्षद बबिता देवी ने चादर एवं मोमेंटो से सम्मानित किया।
इसी तरह आगे मुख्य अतिथि के द्वारा साहित्य के क्षेत्र में गढ़हरा निवासी कुमार विनिताभ, खेल के क्षेत्र में गढ़हरा निवासी सुनील सिंह के पुत्र ऋषिकेश कुमार, चिकित्सा के क्षेत्र में गढ़हरा निवासी डॉ. एम.के मिश्रा, संगीत के क्षेत्र में किउल निवासी दृष्टिवाधित रेलकर्मी संजीव कुमार की पत्नी सुर साम्राज्ञी दृष्टिवाधित ममता शर्मा, बागवानी के क्षेत्र में प्रकृति प्रेमी किउल निवासी विजय राय के पुत्र डॉ. अमित कुमार राय, सामाजिक कार्य के क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिक सह समाज सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, महिला जागरूकता के क्षेत्र में अर्चना कुमारी, शिक्षण कार्य के क्षेत्र में मध्य विद्यालय गढ़हरा के शिक्षक सुधीर वर्मा, कला संस्कृति के क्षेत्र में रवि वर्मा, फाइन आर्ट के क्षेत्र में मंजीत चौधरी, सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में जीवानन्द मिश्रा, योग के क्षेत्र में निभा वर्णवाल समेत पत्रकारिता के क्षेत्र में गढ़हरा व बरौनी के पत्रकारों को मुख्य अतिथि रेलवे कोर्ट बरौनी के मजिस्ट्रेट रंजीता सिन्हा एवं रेल डीएसपी बरौनी गौरव पांडेय के द्वारा मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
मौके पर गढ़हरा क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य को भी सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य को सहभागिता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। वहीं स्काउट गाइड टीम को भी कुशल कार्य करने हेतु सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम के मौके पर मौजूद ब्रजेश कुमार, प्रमोद सिंह, राम अनुग्रह शर्मा, लाल बहादुर महतो, अधिवक्ता गोपाल कुमार, सत्येंद्र मिश्र, अमित कुमार, संजय सिंह, बब्लू सिंह, मुक्तेश्वर वर्मा, रामानंद सागर, डॉ एम के मिश्रा, वार्ड पार्षद पंकज मिश्रा, वार्ड पार्षद बबिता देवी, शिक्षक रामावतार यादव, एफ डी मुंडा समेत दर्जनों वक्ता ने ग्राम गौरव सम्मान समारोह पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।