Sat. Jul 19th, 2025

“जोगी जी धीरे धीरे – जोगी जी वाह ” गाने पर झूम उठे रिफाइनरी कर्मी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफाइनरी स्थित कल्याण केन्द्र मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख आर के झा ,बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक ( तकनीकी) सत्यप्रकाश, वेकटेश कुमार ( मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी सेवा ) ,मुख्य महाप्रबंधक ( सामग्री सह संविदा ) डा प्रशान्त राउत,डी उपाध्याय ( महाप्रबंधक वित्त विभाग) , एन राजेश ( सतर्कता विभाग) , बी टी एम यू के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार मुन्ना , अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, उपमहासचिव रजनीश रंजन, ऑफिसर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रगति कुमार ,पंकज कुमार ( प्रोपराइटर गंगाराम)समेत काफी संख्या मे रिफाइनरी कर्मी एवं अधिकारी इस मिलन समारोह मे उपस्थित होकर एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दे रहे थे ।

कल्याण केंद्र के सचिव भोगेंद्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया, संयुक्त सचिव विजय कुमार शर्मा समेत प्रबंधकारिणी सदस्य हरवेन्द्र कुमार , प्रशान्त कुमार , उदय भास्कर सहाय आगत अतिथियो का स्वागत विशेष अंदाज मे कर रहे थे । लोककलाकार रूपेश कुमार के नेतृत्व मे होली गीत के गायन से कल्याण केंद्र होलीमय हो रहा था । ” शिव मठ पर शोभे लाल ध्वजा ” , “जोगी जी धीरे धीरे – जोगी जी वाह ” , “होरी खेले रघुवीरा ” गाने पर रिफाइनरी कर्मी झूम रहे थे।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक आर के झा ने सभी को शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन मे सुख – शान्ति व समृद्धि का श्रोत बने । आपसी प्रेम , सौहार्द की बढोतरी हो , सभी के जीवन मे रंग बिखरे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed