बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक पहल के रूप में एमएसएमई विकास कार्यालय मुजफ्फरपुर के सहयोग से बरौनी रिफाइनरी द्वारा दो दिवसीय सीपीएसई स्तरीय विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन 23 और 24 फरवरी 2023 को रिफ़ाइनरी टाउनशिप स्थित जुबिली हॉल में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन 23 फरवरी 2023 को श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख और कामेश्वर पासवान, सीएमएम, पूर्व मध्य रेलवे, हाज़ीपुर ने श्री सी एस एस राव, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) और महाप्रबंधकगण की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बैठक का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया। जिसमें पूरे भारत से विक्रेताओं की भागीदारी के लिए ऑनलाइन और स्थानीय विक्रेताओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से भागीदारी के लिए ऑफलाइन बैठक आयोजित किया गया।
डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा) ने अपने स्वागत सम्बोधन में क्षेत्र के विकास में इंडियनऑयल के प्रयास में हितधारकों की भूमिका निभाने के लिए विक्रेताओं को प्रोत्साहित किया।
श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), ने भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में सरकार की आत्मनिर्भर भारत नीति की भूमिका को साझा किया। साथ ही विक्रेताओं से अपने सभी संविदात्मक दायित्वों में सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने अपने सम्बोधन में इंडियनऑयल, बरौनी रिफाइनरी के विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में व्यापार सहयोगियों के योगदान की सराहना है। उन्होंने बरौनी रिफाइनरी के रखरखाव और विकास में उनके अपार योगदान की भी सराहना की। उन्होंने व्यावसायिक सहयोगियों को सलाह दी कि वे गवर्नमेंट ई – मार्केटप्लेस (जेम) के माध्यम से निविदाओं में प्रभावी भागीदारी के लिए खुद को नियमित रूप से अपडेट और सुसज्जित करें। उन्होंने कहा कि योग्य बोलीदाता भी अनजाने में अपेक्षित पीक्यूसी दस्तावेज जमा नहीं करते हैं और यह क्रमशः अवसर और प्रतिस्पर्धा के मामले में बोली लगाने वाले के साथ-साथ इंडियनऑयल को नुकसान पहुंचता है।
श्री एन राजेश, महाप्रबंधक (सतर्कता) ने इंडियनऑयल की खरीद प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्व को व्यक्त किया। श्री सी एस एस राव, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई, डीएफओ मुजफ्फरपुर ने एमएसएमई वेंडरों को सरकारी संस्थाओं द्वारा उनकी निविदाओं में दी गई सुविधाओं का पूरी तरह से उपयोग करने का आह्वान किया। विक्रेताओं, एचयूआरएल, एनटीपीसी, रेलवे, आरडब्ल्यूपीएल और इंडियनऑयल जैसे सरकारी संगठनों के 120 प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम और औद्योगिक प्रदर्शनियों में भाग लिया।
भाग लेने वाले सीपीएसई द्वारा स्टॉल लगाए गए और प्रदर्शनी के लिए खोले गए। कार्यक्रम के पहले दिन के दौरान, भारत सरकार की सार्वजनिक खरीद नीति पर सहायक निदेशक, एमएसएमई डीआई-मुजफ्फरपुर श्री आर के यादव द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसके बाद इंडियनऑयल में खरीद प्रक्रिया और जेम पोर्टल में पंजीकरण पर प्रस्तुतिकरण, श्री कुंदन किशोर, एएमटीएम (पी) ने दिया। श्री अजय कुमार, एफएम और उनकी टीम ने वेंडर इनवॉइस मैनेजमेंट सिस्टम पर एक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के पहले दिन अन्य सीपीएसई द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गईं। जेम और विम पोर्टल में पंजीकरण हेतु सामाग्री एवं संविदा विभाग के प्रतिनिधि द्वारा विक्रेताओं को सहायता प्रदान की गई।