बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बखरी थानान्तर्गत जोकयाही पुल के पास घटित महिला मोना रानी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दी है। इस घटना में षडयंत्र रच पति ने ही करवाया था पत्नी की हत्या। आरोपी पति एवं 03 सुपारी किलर को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि 17 फरवरी को खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थानान्तर्गत किराये के मकान में रहने वाले बेगूसराय जिला के बलिया थानन्तर्गत बरविघी गाँव निवासी प्रशांत कुमार पै० धमेन्द्र पोद्धार अपनी पत्नी ममता कुमारी उर्फ मोना रानी के साथ मोटरसाईकिल से बाबा हरिगिरि धाम पूजा करने जा रहे थे। इस क्रम में बखारी थानान्तर्गत जोकाही पुल के पास मोटराईकिल पर सवार अपराधकर्मियों के द्वारा प्रशांत कुमार की पत्नी मोना रानी को मोबाईल छिनने के बहाने गोली मारकर हत्या कर दिया गया। जिसे मीडिया के द्वारा लूट का मामला बता कर खबर चलाया गया था।
लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी श्री चंदन कुमार एवं पु0नि0 हिमांशु कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुँच कर जाँच किया गया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया।
घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी की चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठित कर इस कांड के उदभेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बखरी पु०नि० हिमांशु कुमार सिंह, पु०अ०नि० सिन्टू कुमार झा एवं स0अ 0नि0 शिवनरायण सिंह बखरी थाना एवं जिला सूचना इकाई को शामिल किया गया है।
गठित टीम के द्वारा लगातार आसूचना संकलन एवं सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन एवं मृतिका के परिजनों के द्वारा जो बयान दिया गया उस आधार पर आरोपी पति प्रशांत कुमार पे0 धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गहन पूछताछ में आरोपी पति के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया एवं घटित घटना के संबंध में बताया कि वर्ष 2010 दिल्ली में ममता कुमारी उर्फ मोना रानी पे0 मणिलाल पोधार सा0 भगतपुर थाना बलिया जिला- बेगूसराय से प्रेम विवाह किया तथा शादी के बाद अपने बड़े भाई डॉ० प्रशांत कुमार जो खगड़िया में प्राइवेट क्लिनिक जीवन केयर चलाते है उन्हीं के यहाँ मैनेजर का कार्य करने लगे। वही इनके गाँव के एक लड़की जो नर्स का काम करती थी के साथ प्रशांत कुमार के साथ प्रेम प्रसंग हो गई। जिसको लेकर पति-पत्नी में मारपीट एवं विवाद हुआ था एवं कई दिनों से लगतार लड़ाई-झगड़ा एवं मारपीट होता रहा था। इसी को लेकर पति प्रशांत कुमार ने अपनी पत्नी ममता कुमारी उर्फ मोना रानी को रास्ते से हटाने के लिए खगड़िया जिला के सुपारी किलर साहेब चौधरी उर्फ बैद्यनाथ चौधरी पे0 स्वर्गीय उमेश चौधरी सा० सुम्भा थाना-बहादुरपुर ओ०पी० जिला खगड़िया के पास गया तथा 1,50,000/- (डेढ़ लाख) में सुपारी देने की बात हुई तथा पैसा डेढ़ माह पहले ही जमा करवा लिया गया।
पुनः जब प्रशांत कुमार साहेब चौधरी से मिला तो सुपारी किलर साहेब चौधरी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 17.02. 23 को सुबह 07 से 07:30 बजे घर से निकल कर गढ़पुरा मंदिर (बाबा हरिगिरि धाम) बखरी होकर जाना 08 से 09 के बीच काम हो जायेगा। इसी रणनीति के तहत पति प्रशांत कुमार के द्वारा 07:30 बजे पत्नी मोना रानी एवं अपने बच्चे को लेकर घर से गढ़पुरा के निकला तथा योजना अनुसार बखरी थानान्तर्गत जोकयाही पुल के पास इनकी पत्नी की हत्या कर दी गई।
इस घटना मे बखरी थाना कांड सं0 36/ 23 दिनांक 17.02.23 धारा 302/120बी0/34 भा0द0वि 0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार- 01, जिन्दा कारतूस -02, गोली का खोखा -01, मोबाइल -07, मोटरसाईकिल :- 01 बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता –
01. प्रशांत कुमार पे० धर्मेन्द्र पोधार सा० बरविधि थाना बलिया जिला- बेगूसराय।
02. साहेब चौधरी उर्फ बैद्यनाथ चौधरी पे० स्व० उमेश चौधरी सा० सुम्मा थाना
बहादुरपुर ओ0पी0 जिला खगड़िया।
03. वेद प्रकाश पे0 ललितेश्वर प्रसाद सा0 गंगिआ थाना गंगौर जिला खगड़िया
04. रूपेश कुमार पे0 ब्रह्मदेव महतो सा0 मीरनगर थाना-छौड़ाही जिला- बेगूसराय।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर-8540036840