बिहार (आरा) ::–
बबलू कुमार–
अचानक आंधी-पानी एवं ओला गिरने से पूरे जिले में पके हुए रबी फसलों को भारी नुकसान हो गया।
जिले के छोटे किसानों के पके हुए गेहूं, मसूर की फसल खेतों में कटने को तैयार है। कुछ छोटे किसान अपने खेतों में पके हुए फसल काटकर खलिहान में रखे हुए थे।
लेकिन अचानक आंधी, पानी और ओला गिरने से फसल को काफी नुकसान हो गया है।
वहीं किसानों ने कहा कि हम लोगों की रबी फसल अचानक आंधी, पानी के साथ बर्फ गिरने से सभी फसल को भारी नुकसान हो गया है।
किसानों ने नुकसान हुये फसलों की मुआवजा की मांग सरकार से किया है और कहा कि हम लोग छोटे एवं बटाईदार किसान है। इस अचानक आंधी, पानी और ओलावृष्टि से पूरे परिवार भुखमरी के कगार पर हो जाएंगे। अगर सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई मुआवजा नहीं मिलता है तो हम लोगों फुटपाथ पर आ जाएंगे।