बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बखरी के माननीय विधायक सूर्यकांत पासवान के सीनेट के सदस्य बनने पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंदर शैक्षणिक माहौल कायम करने में बल मिलेगा।
हमारा संगठन बेगूसराय के तमाम कॉलेज सहित मिथिला यूनिवर्सिटी के सभी अंगी भूत इकाइयों में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को खत्म करने के लिए, नियमित वर्ग संचालन कर कोर्स पूरा करने की गारंटी करने के लिए, शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर बहाली सहित विभिन्न सवालों पर लड़ाई लड़ने में बल मिलेगा।
उपर्युक्त बातें जीडी कॉलेज प्राचार्य कक्ष में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य होने पर उन्हें प्राचार्य अवधेश कुमार के द्वारा माला पहनाने के बाद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा ।
उन्होंने कहा कि हमारे विधायक के सीनेट के मेंबर सदस्य होने से विश्वविद्यालय के छात्र संबंधी सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
जी डी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर राम अवधेश कुमार एवं भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर नौशाद आलम संयुक्त रूप से कहा कि माननीय विधायक सूर्यकांत पासवान के सीनेट सदस्य बनने पर उन्हें जी डी कॉलेज परिवार की ओर से बहुत-बहुत स्वागत और उन्हें बधाई देते हैं और आने वाले समय में विश्वविद्यालय स्तर पर खास करके जीडी कॉलेज बेगूसराय अंदर छात्र- शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान होने की आशा करते हैं।
जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के अंदर जो छात्र छात्राओं की समस्याएं आती हैं समस्याओं को विश्वविद्यालय सीनेट के अंदर उठाने के लिए हमारा संगठन मिथिला विश्वविद्यालय भर के अंगीभूत महाविद्यालयों से समस्या एकत्रित कर अपने विधायक सह सीनेट सदस्य को देंगे और वह सिनेट की बैठक में उन समस्याओं का समाधान कराएंगे, इस बात की हम लोग आशा करते हैं।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य होने पर बखरी सहित पूरे बेगूसराय के छात्रों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्हें बधाई का तांता लगने लगा।
बधाई देने वालों में जीडी कॉलेज के प्रोफेसर अंजनी कुमार, इब्राहिम, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, एआईएसएफ के जिला सहसचिव विवेक कुमार,जिला कार्यकारिणी सदस्य ईशु वत्स,बसंत कुमार,विपिन कुमार,कन्हैया कुमार इत्यादि थे।