Sun. Jul 20th, 2025

“तू मैं एक रक्त” को चरितार्थ करते हुए वनवासी कल्याण आश्रम महिला समिति ने सेवाभाव की अनूठी मिसाल पेश की

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

सामाजिक समन्वय की भावना से सेवा कार्य में वनवासी कल्याण आश्रम महिला समिति की बहने हमेशा बढ़-चढ़ कर अग्रसर रहती हैं । “तू मैं एक रक्त” इस पहलू के अंतर्गत यह टीम इस भयंकर हड्डियों तक को हिलाने वाली ठंड में भी अपनी सेवा लगातार दे रही है। हर जरूरतमंद मजबूर गरीबों तक पहुंचने की कोशिश की।

इस कड़ी में महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरिता सुल्तानिया के नेतृत्व में यह टीम आज हरपुर बस्ती पहुंची। जहां मुरादपुर, हरपुर, तिलरथ, गोविंदपुर तक बस्तियों से गरीबों और बच्चों को चिन्हित कर कुपन सिस्टम द्वारा
कंबल, हर तरह की छोटी-बड़ी चप्पले, जैकेट, टॉफी, बिस्कुट, चिप्स, आदि का वितरण किया गया।

300 से 350 सौ तक की संख्या में पहुंचे पुरुष, महिलाएं, बच्चे अपंग भी शामिल थे। जरूरत के मुताबिक किन्ही को चप्पल, किन्ही को कंबल और किन्ही को जैकेट, छोटे छोटे बच्चों को भी चप्पल, बिस्कुट, टॉफी का वितरण किया गया।ये सभी लोग काफी प्रसन्न हुए और इतनी दुआएं कि हम सबकी आंखों में पानी आ गया। कहते हैं ना किसी की जिंदगी में खुशियां अपलोड करके तो देखो, बदले में सैकड़ों दुआओं से अपनी झोली भर लो। ये अमूल्य खजाना इन्ही से ही मिल सकता है।

विगत कई सालो से यह संगठन समाज के हर क्षेत्र में जीवन स्तर को उन्नत बनाने में प्रयत्नशील है। इस कार्य रत में सभी सहयोगी बहनों ब्यूटी सिंह ,पूजा अग्रवाल, बिना गुप्ता, बिना हिसारिया, मीना सुल्तानिया, अनुराधा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, सविता अग्रवाल, मंजू मस्करा, प्रीति अग्रवाल, प्रीति मस्करा, आदि सभी का मानना है कि हर तबके का उत्थान जरूरी है और हर गरीब का सम्मान जरूरी है।

वहां मौजूद दिनकर कोचिंग संस्थान डायरेक्टर समाजसेवी अभिमन्यु कुमार जी, हरपुर के मुखिया श्री राकेश कुमार जी, मनोज शाह, सुजल कुमार एवं आंगनवाडी शिक्षिका मिथिलेश देविका आदि का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed