Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय की बेटियां करेगी ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एलएनएमयू का करेगी प्रतिनिधित्व

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर (पंजाब) द्वारा 09 से 12 जनवरी तक चार दिवसीय ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी (गर्ल्स) ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों में बेगूसराय के पांच खिलाड़ी भाग ले रहे है। भाग लेने वाले खिलाड़ियों में
अंडर –46 किग्रा में रानी प्रवीण(जी डी कॉलेज बेगूसराय),

अंडर –49 किग्रा में पूजा कुमारी (एस के एम महिला कॉलेज बेगूसराय),

अंडर –53 किग्रा में रागनी कुमारी (एस के एम महिला कॉलेज बेगूसराय),

अंडर –57 किग्रा में आकांक्षा कुमारी(ए पी एस एम कॉलेज, बरौनी),

अंडर –62 किग्रा में तोफा कुमारी (एस बी एस एस कॉलेज बेगूसराय)भाग लेंगे।

गौरतलब है की उक्त खिलाड़ियों का चयन APSM कॉलेज ,बरौनी बेगूसराय में एक चयन ट्रायल प्रतियोगिता के अंतर्गत किया गया था।

टीम के अच्छे प्रदर्शन हेतु विश्वविद्यालय कुलपति श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, एलएनएमयू खेल विभाग के कोर्डिनेटर मनीष राज, रेल न्यायाधीश रंजिता सिन्हा श्रीवास्तव, रेल डी एस पी गौरव पांडे, ए पी एस एम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार, कॉलेज विभाग के पंकज कुमार, जी डी कॉलेज के प्राचार्य श्री प्रोo राम अवधेश कुमार, खेल विभाग के मोo जिकरुल्लाह खान, एस बी एस एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह, खेल विभाग के मो परवेज, एस के एम महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिमल कुमार, खेल विभाग की नीरज बाला, जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष रजनीश रंजन, संघ सचिव नंदु कुमार, कल्याण केन्द्र सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्य़क्ष सह मीडिया प्रभारी वागीश आनंद, जिला खेल संयोजक विश्वजित कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार, प्रशिक्षक अनिल कुमार तांती, जिला कोच मणिकांत, मो फुरकान, जयशंकर चौधरी, मनोज कुमार स्वर्णकार, नीरज कुमार आदि ने शुभकामनाए दिए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed