छपरा ::–
चंद्र प्रकाश राज :-
@ 80 से 84 प्रतिशत तक अंक लाकर अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा
रसूलपुर :-
सरकारी विद्यालयों में खराब शैक्षणिक व्यवस्था को बताने वाले लोगों पर करारा तमाचा जड़ा है योगिया हाईस्कूल की छात्र-छात्राओं ने। ग्रामीण परिवेश में रह कर विद्यालय में निन्यानवे प्रतिशत क्लास में उपस्थिती दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं ने 80 से 84% तक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। साथ ही शिक्षकों की मेहनत का परचम लहराने पर मजबूर कर दिया है।
रामनंदन उच्च विद्यालय योगिया की छात्रा सपना कुमारी ने 84%, शिखा कुमारी ने 81% तो राकेश कुमार यादव ने 78% अंक के साथ कुल 28 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान लाकर विद्यालय और अपने गांव का नाम रोशन किया। राजकिशोर राम की पुत्री सपना, ब्रज किशोर महतो की पुत्री शिखा और शंकर यादव के पुत्र राकेश यादव तीनों ही असहनी गांव के हैं। जो साधारण मजदूर परिवार से आते हैं।
अपनी कामयाबी का कारण नियमित रूप से स्कूल में क्लास करना छात्रों ने बताया है। पुरी तरह नियोजित शिक्षकों द्वारा संचालित इस विद्यालय के प्रधानाचार्य लालबाबू यादव ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि शिक्षकों की इमानदारी पूर्वक शैक्षणिक कार्य और सफल छात्रों का नब्बे से निन्यानवे प्रतिशत विद्यालय में उपस्थिति के कारण यह कामयाबी मिली है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विज्ञान विहिन शिक्षकों के अभाव में आर्टस के शिक्षक ही विज्ञान विषय का नियमित क्लास कर छात्रों को सुरुचिपूर्ण शिक्षा प्रदान की।
करीब ढाई सौ परीक्षार्थियों में कुल 28 छात्र- छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय और अपने गांव को गौरवान्वित किया है। ये सभी छात्रों ने नियमित रूप से अपना क्लास किया जिससे उन्हें सफलता मिली है।