Sat. Jul 19th, 2025

दो बूंद जिंदगी का :: पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर जिलाधिकारी ने किया अभियान की शुरूआत

छपरा ::–

चंद्र प्रकाश राज ::–

भारत को पोलियो मुक्त देश बनाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के आदेश पर चलाये गए पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शहर के कुष्ट बस्ती के बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर किया.

उन्होंने कहा की पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान में सात लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्यकर्मियों से ईमानदारी और निष्ठा से सरकार के इस अभियान को पूरा करने का आग्रह किया.
उन्होंने समाजसेवियों से सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान के शतप्रतिशत सफल बनाने में सहयोग करने के अनुरोध किया.

जिलाधिकारी ने इस अभियान में शिथिलता और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध दंडनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दिया.

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद, डीआईओ डॉ बी के चौधरी, नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन सिंह, एसएमसी यूनिसेफ आरती त्रिपाठी, एसएमओ डब्लु एच ओ डॉ रंजितेश कुमार, डीपीओ आइसीडीएस वंदना पांडेय, एवं डीसीएम डी एच एस ब्रजेन्द्र कुमार आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वास्थ्य कर्मी निरंजन कुमार एवं अशोक कुमार सिंह का सराहनीय सहयोग रहा.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed