बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दबे -कुचले सिख, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी जैसे गरीब अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को सच्चर समिति के अनुशंसा पर वर्ष 2009 से पीएचडी, एमफिल एवं नेट जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में मौलाना आजाद फैलोशिप कार्यक्रम के तहत राशियां मिलना शुरू हुआ था। जिसे वर्तमान केंद्र सरकार ने रोक लगाने का फैसला लिया है।
यह फैसला गरीब अल्पसंख्यकों को शिक्षा से पूरी तरह से वंचित करने की साजिश है और यह नई शिक्षा नीति 2020 की एक झलक है जो इस देश के गरीब छात्रों को शिक्षा से पूरी तरह से वंचित करना चाहती है। उपयुक्त बातें मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप को केंद्र सरकार के द्वारा बंद किए जाने के विरोध में एआईएसएफ के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार नई शिक्षा नीति 2020 लाकर इस देश की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त करना चाहती है।
जिसके खिलाफ आज हमारा संगठन पूरे देश के अंदर मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप बंद करने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि जानबूझकर साजिश के तहत सरकारी शिक्षण संस्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की स्थिति को दिन-ब-दिन जर्जर बना रही है और डेढ़ सौ विदेशी विश्वविद्यालय देश के अंदर ला रही है और सरकारी कॉलेजों के छात्रों को फैलोशिप देने वाला मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप जैसे स्कीम को बंद कर कर रही है जिस से गरीब बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके। सरकार की इस साजिश को हमारा संगठन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और अपना आंदोलन जारी रखेगा।
ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सह एआईएसएफ के बेगूसराय जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान ने कहा कि सरकार ने इस देश के अल्पसंख्यक और गरीब मजदूर को पढ़ने नहीं देने का मूड बना लिया है और इस देश के सिलेबसों के अंदर भगवाकरण घुसा कर इस देश की शिक्षा व्यवस्था को आडंबर की ओर भेजने की पूरी तरह तैयारी कर ली है,जिसके खिलाफ आम छात्र नौजवानों को एकत्रित होकर मजबूती से लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा मौलाना आजाद फैलोशिप बंद करने के फैसले के विरोध में आज दिनांक 15 दिसंबर, 2022 को अपने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने संबंधित मांगों लिखी तख्ती को हाथ में लेकर अपने जिला कार्यालय पटेल चौक से जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान एवं जिला संयुक्त सचिव विवेक कुमार के नेतृत्व में मार्केट का भ्रमण करते हुए जी डी कॉलेज कैंपस में प्रवेश किया। गगनभेदी नारे के साथ कैंपस का भ्रमण करते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार कर रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय संयोजक किशोर कुमार, संयुक्त सचिव विवेक छात्रा संयोजन समिति सदस्य तानिया वर्मा, रौनक परवीन, प्रीति कुमारी,जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनंत कुमार, एसबीएसएस कॉलेज इकाई अध्यक्ष कुमार, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, नगर अध्यक्ष राजीव स्वराज, सचिव मोहम्मद गालिब, अंकित कुमार, मोहम्मद नेहाल, मनीष कुमार, मोहम्मद संजू, साहबान अल्ताफ इत्यादि थे।