Wed. Feb 12th, 2025

अंतर महाविधालय ताइक्वांडो चयन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन, चयनित खिलाड़ी अमृतसर, पंजाब में प्रतियोगिता में लेंगे भाग

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय ताइक्वांडो चयन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन ए०पी०एस०एम० कॉलेज, बरौनी बेगूसराय में किया गया।

आयोजन का समापन मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौनी ने करते हुए कहा की “खेल से आप अपने शरीर को स्वस्थ रखते ही है साथ ही इससे आप समाज और आने वाले पीढ़ियों के लिए एक मिशाल बनते है।”

साथ ही महाविधालय के प्रधानाचार्य डा. मुकेश कुमार ने बताया की खेलो से उन्हे इस कदर लगाव है की आगामी खेल कैलेंडर में और भी नए खेल कॉलेज में करवाए जायेंगे और साथ ही सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, सभी प्रतिभागी एवम तकनीकी पदाधिकारी का आभार प्रकट किया। साथ ही बताया की सभी चयनित खिलाड़ी अमृतसर( पंजाब ) में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

समापन में मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य द्वारा खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
चयन समिति के सदस्य रूपेश कुमार द्वारा बताया गया की चयनित खिलाड़ियों के

महिला वर्ग में

अंडर–46 किग्रा में रानी प्रवीण ,

अंडर –49 किग्रा में पूजा कुमारी,

अंडर –53 किग्रा में रागनी कुमारी,

अंडर –57 किग्रा में आकांक्षा कुमारी,

अंडर –62 किग्रा में तोफा कुमारी तथा

पुरुष वर्ग में
अंडर –54 किग्रा में अजय कुमार,

अंडर –58 किग्रा में धीरज कुमार,

अंडर –63 किग्रा में कमलदेव,

अंडर –68 किग्रा में चंदन सिंह,

अंडर –74 किग्रा में सौरभ कुमार ,

अंडर –80 किग्रा में विकेश कुमार,

ओवर –87 किग्रा में रौशन कुमार
पूमसे कैटेगरी के पुरुष वर्ग में
एकल में पवन कुमार,

टीम धीरज कुमार, विकेश कुमार, सूरज कुमार और महिला वर्ग में एकल में पूजा कुमारी टीम में रानी प्रवीण, सोनी कुमारी,रागनी कुमारी एवम

मिक्स इवेंट में विकेश कुमार, रानी प्रवीण का चयन किया गया।
समापन समारोह में जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशि़क्षक नंदु कुमार ,तकनिकी पदाधिकारी मणिकांत,अनिल कुमार ताँति,मो. फुरकान,जय शंकर चौधरी,नीरज कुमार, प्राध्यापक,प्राध्यापिका इत्यादि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी डॉ नंदकिशोर पंडित ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed