Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक हमीद में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने मिलकर किया रोड जाम 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने मिलकर अपने मांगों के लिए रोड जाम किया। उनकी मांग थी कि 1200 बच्चों के लिए केवल 6 शिक्षक काफ़ी नही है। कम से कम 40 छात्रों पर एक शिक्षक अनिवार्य होना चाहिए। इस मुताबिक कम से कम इस स्कूल में 30 शिक्षक होने चाहिए।

बच्चों के पठन-पाठन के लिए बेंच और डेस्क का भी स्कूल में होना बेहद जरूरी है। इस विषय पर दिनांक 25/05/2022 को ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनके कार्यालय का पत्रांक 1997,1998 को 25/05/ 22 को ही दे दिया गया था, परंतु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

रोड जाम करने वाले छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को चकहमीद प्रखंड के पूर्व मुखिया समाजसेवी अब्दुल हलीम ने कहा इस विषय पर कार्यवाही की जायेगी और बखरी के थाना प्रभारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात किया और रोड जाम समाप्त करवाएं।

बखरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने प्रतिनिधि मनोज सिंह और अपने 2-3 प्रतिनिधियों को भेजकर जानकारी लेने के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक एम एन रहमानी एवं शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह से बात किया।

 

शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 7 महीनों से जिला पदाधिकारी के कार्यालय में पड़ा हुआ है और मात्र 6 शिक्षक होने के कारण स्कूल की व्यवस्था चरमरा गई है। और उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ही महीनों के अंदर ही दो-तीन शिक्षक रिटायर भी कर जाएंगे। स्कूल में बेंच डेक्स की भी कमी है और बच्चों के ज्यादा होने के कारण बच्चों को जमीन पर ऐसे ही बैठना पड़ रहा है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed