Fri. Jul 18th, 2025

बाबा साहब भीमराव अंबेदकर की 66 वीं स्मृति दिवस शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति सर्वोदय नगर में मनाई गई

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बाबा भीमराव अंबेदकर संविधान निर्माता की 66 वीं स्मृति दिवस शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति सर्वोदय नगर में मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के सचिव ने कहा की डॉक्टर भीमराव अंबेदकर विषमताओं और शोषण के विरुद्ध जो उन्होंने मशाल जलाई है, उस मसाल की रोशनी को हम कम नहीं पड़ने देंगे ।

इसका संकल्प इस अवसर पर लिया गया। बाबा भीमराव अंबेदकर का पूरा नाम भीमराव रामजी आंबेदकर था। जिनको लोग प्यार से बाबा भीमराव अंबेदकर भी कहते हैं। अंबेदकर को लोग प्यार से बाबा साहब कहते हैं।इनका जन्म 1891 और मृत्यु आज ही के दिन 1956 को हो गया।ऐसे महा पुरुष को सत -सत नमन।

इस अवसर पर राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ऐसा ठोस कानून बनाकर गरीबों को रास्ता दिखाया और उस पर चलने का मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर देह दान समिति के जिला आधक्ष्य सुसील कुमार राय ने कहा की बाबा भीमराव अंबेडकर पूरे विश्व का भ्रमण कर संविधान निर्माण किऐ । ऐसे महान व्यक्ति को मेरा शत-शत नमन।

इस अवसर पर छात्र आंचल कुमारी ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर गरीबों एवं उच्च जाति के गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे। बाबा भीमराव अंबेडकर सामाजिक विषमताओं और रूढ़िवाद के खिलाफ संघर्ष करने वाले सामाजिक न्याय के नेता व भारतीय संविधान सभा के ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष जिन्हें लोग प्यार से बाबा साहब कहते हैं। ऐसे महान नेता को मेरा सत सत।

इस अवसर पर अनिकेत कुमार पाठक, ज्ञान चंद्र पाठक, आलोक कुमार मिश्रा, छात्रा आनाया गौतम, जावेद अख्तर अनेकों ने माल्यार्पण की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed