मंसूरचक, बेगूसराय, मिंटु कुमार।।
प्रखंड क्षेत्र के साठा गांव निवासी स्व.हरिहर चौधरी की सुपुत्री के शादी समारोह के मौके पर वर-वधू के स्वागत समारोह में शादी को यादगार बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण को जागरूक करने के लिए साठा गांव में गोविंद कुमार राय, सुशांत चंद्र मिश्र, मिंटू झा ने वर-वधु को फलदार आम का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शादी समारोह के दौरान नवदंपति को पौधा उपहार के रूप में दिया गया तो लोग हैरान रह गए। घरेलू जरूरतों से जुड़ी वस्तुओं को उपहार में देते तो सबने देखा था, लेकिन पौधा उपहार के रूप में देखा तो चर्चा शुरू हो गई। लोग इस उपहार को पर्यावरण की रक्षा के लिए बड़ा संदेश मान रहे हैं।
उक्त समय दुल्हे अक्षय कुमार और दुल्हन पूजा भी इस प्रकार का उपहार पाकर काफी ज्यादा प्रसन्न दिखे। वही लोगों ने इस मुहिम की सराहना किया।
लड़के के पिता को वरमाला के मंच पर श्रीरामचरितमानस व अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया गया। शिक्षा विहार के निर्देशक सुशांत चंद्र मिश्र ने बताया कि फलदार वृक्ष लगाने से हमारे समाज में हरियाली और खुशहाली आएगी।
इतना ही नहीं आने वाले समय में वायुमंडल में हो रहे प्रदूषण का खतरा से मुक्ति मिलेगी। जहां हरियाली होगी वहां समय-समय पर वर्षा होगी।
मौके पर नामचीन कवयित्री प्रीति प्रियदर्शनी, वीरेंद्र कुमार, प्रफुल्ल चंद्र मिश्र, मनीष कुमार सिंह, पिंटू कुमार, गुलशेर दिलखुश राय सहित कई लोग उपस्थित थे।