Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: बरौनी रिफ़ाइनरी ने दिव्यांगजनों हेतु आयोजित किया परीक्षण शिविर

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी देश और पड़ोसी देश नेपाल की ईंधन जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ बेगूसराय निवासियों के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी निरंतर प्रयासरत रहती है।

 

इसी कड़ी में एक बार फिर बरौनी रिफाइनरी द्वारा इंडियनऑयल के आरोग्यम योजना के अंतर्गत बेगूसराय के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

बरौनी रिफ़ाइनरी के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत दिव्यांगजनों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर के सहयोग से सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएँगे।


इसके लिए बेगूसराय जिला प्रशासन, एल्मिको एवं बरौनी रिफाइनरी के संयुक्त तत्वावधान में 24-26 नवंबर 2022 के दौरान तीन दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

दिव्यांगजन परीक्षण शिविर का आयोजन पहले दिन साहेबपुर कमाल प्रखंड कार्यालय परिसर, शुक्रवार को बखरी प्रखंड कार्यालय परिसर तथा शनिवार को बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जुबली हॉल में किया गया जिसमें 500 से अधिक दिव्यांगजनों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर विशेषज्ञों ने दिव्यांगजनों की जांच कर उनके जीवन को सुगम बनाने हेतु जिन उपकरणों की ज़रूरत होगी उन्हे चिन्हित किया। इन उपयुक्त उपकरणों को जल्द ही दिव्यांगजनों को प्रदान किया जाएगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed