बेगूसराय ::–
एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह नामांकन के बाद चुनावी समर में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित करना प्रारंभ किया।
आज पचंबा गांव स्थित भगवती स्थान में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात पचंबा में ललनजी के घर पर राजग कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता से चाय पर चर्चा की। उसके बाद पचम्बा पछियारी टोला में लोगों से मिले, उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों से अपने समर्थन की अपील करते हुए कहा कि आज जब मैं आप सबों के बीच वोट मांगने के लिए आया हूं तो मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि मैं अपनी जीत के पश्चात इसी तरह आप सबों के बीच रहकर आपकी सेवा करता रहूंगा। पिछले 5 वर्षों में केंद्र की नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने जिस प्रकार से विकास के नए आयाम रचे हैं और राष्ट्रीय फलक पर अपना कीर्तिमान स्थापित किया है उस विकास की गति को एवं राष्ट्रसम्मान के भाव को दृढसंकल्पित होकर निरंतर गति देने के लिए आप सबों को एक बार पुनः एक मजबूत सरकार के निर्माण में अपने महती भूमिका का निर्वाह करना होगा।
जनसंपर्क की अगली कड़ी में गिरिराज सिंह फतेहपुर से बागबाड़ा होते हुए चिलमिल पहुंचे जहां राजग कार्यकर्ताओं की अगुवाई में उन्होंने लोगों से मुलाकात की।
बिनोदपुर, रतौली, लोदीपुर, महाराथपुर, सुशीलनगर, अमरौर में भी लोगों से जनसंपर्क कर उन्होंने लोगों को अपने सेवा भाव के लिए आश्वस्त कराया और कहा कि आज जब सरकार कठोर फैसले लेने के लिए हमेशा तैयार बैठी है तो हमारा विपक्ष राष्ट्र सुरक्षा के उन निर्णयों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर अपनी स्तरहीन मानसिकता का परिचय दे रही है। आतंकवाद नक्सलवाद के संरक्षक बनकर राष्ट्रहितो से समझौता करने वाले ऐसे राजनीतिक दलों को अबकी बार आप सब उसकी असली औकात बताएंगे और उन्हें सिखाएंगे की राष्ट्र सुरक्षा ही सर्वोपरि है।
बेगूसराय कई माईनों में राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान रखने वाला राष्ट्र का एक जाना माना जिला है। विविधताओं में एकता है एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ औद्योगिक परिवेश इसकी पहचान है और संपूर्ण बेगूसराय की जनता बेगूसराय के साथ छल प्रपंच करने वालों एवं इसकी स्मिता को धूमिल करने वालों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगी।
जनसम्पर्क के दौरान रचियाही कचहरी टोल, आकाशपुर, कमरूद्दीनपुर व डुमरी में भी जनसम्पर्क किया।
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान सर्वेश सिंह, आशुतोष पोद्दार, दानीशंकर सिंह, अमिय रंजन पोद्दार, भूमिपाल रॉय, भारतभूषण सिंह, रामविनय सिंह, ललन कुमार, शिवशंकर सिंह, बच्चन चौधरी, राजेश चौधरी, सुनील चौधरी, सुधीर चौधरी, मुकेश चौधरी समेत दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता उनके साथ रहें।