तेघड़ा, बेगूसराय, आनंद जायसवाल।।
वत्स सेवा समिति एवं बीइंग हेल्पर के द्वारा बेगूसराय के साथ साथ संपूर्ण बिहार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सोमवार को मानव श्रृंखला आयोजित कर प्रदेश के माध्यमिक वर्गों के पाठ्यक्रम में कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाने के संदर्भ जन भावना से सरकार को अवगत कराने की कोशिश की गई।
तेघड़ा प्रखंड के दुलारपुर में मानव श्रृंखला की अगुआई करते हुये अतुल रोहित ने कहा कि इस मांग हेतु पहले भी प्रदेश के लगभग सभी जनप्रतिनिधियों की लिखित निवेदन सरकार को सौंपी जा चुकी है।
दुलारपुर में मानव श्रृंखला बना कर अपनी मांगों के उपयोगिता और सरकारी स्कूल के बच्चों हेतु कम्प्यूटर शिक्षा के अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुये वत्स सेवा समिति के सदस्य प्रवीण दीना ने इस शांतिपूर्ण और अनुशासित मानव श्रृंखला हेतु आये समस्त विद्यार्थीगण तथा नागरिकों के साथ साथ वत्स सेवा समिति के स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया।
इस मानव श्रृंखला कार्यक्रम में रणवीर प्रताप, शुभम् जी
ने विभिन्न जिलों का नेतृत्व किया।
इस मानव श्रृंखला में आयुष कुमार, सुमंत कुमार ,अभिनीष मुसकी, सुबोध कुमार , प्रशांत प्रसून, अचल पाठक सहित अन्य उपस्थित थे ।