गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।
गढ़हरा थाना अंतर्गत राजनगर गढ़हरा स्थित सत्संग मंदिर में रविवार को ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की 135वीं जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। वहीं रविवार की सुबह अनुयायियों के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
मौके पर घोड़ा रथ व गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे। वंदे पुरुषोत्तम की जयघोष से गढ़हरा क्षेत्र गूंज उठा।
मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में बिहार के विभिन्न जगहों से गुरूभाई, गुरू माता व बहने शामिल हुए। सत्संग मंदिर परिसर में प्रार्थना के साथ धर्म सभा का आयोजन किया गया। वहीं संगीतांजली के मौके पर देवघर से पधारे दर्जनों भजनोपदेशक के भजन की प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए।
देवघर से आये आचार्य देव ने मुख्य वक्ता ऋतिक काली कांत कर्ण व भजनोपदेशक कॄपा दादा को गढ़हरा भेजकर लोगों को अमृतवाणी संदेश दिया। सहरसा से ऋतिक डॉ प्रताप नारायण सिंह, गोंडा से ऋतिक गिरिधारी महतो,लखीसराय से दिनेश महतो आदि वक्ताओं ने कहा कि जीवन में किसी भी व्यक्ति के सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का संतुलित उन्नयन बनाये रखने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
वहीं अनुयायियों ने कहा कि श्री ठाकुर जी के निर्देशों का पालन नहीं करने पर यह उन्नयन सम्भव नहीं है। इसके लिए दीक्षा ग्रहण कर पालन करना अनिवार्य है। साथ ही समारोह में भजन कीर्तन के बाद स्तुति, विनती व प्रार्थना की गई।
जन्मोत्सव के मौके पर संध्या कालीन सत्र में भजन कीर्तन के साथ आनंद बाजार का भी आयोजन हुआ। जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किए। मौके पर मंदिर प्रभारी नरेश कुमार सिंह, रणवीर सिंह,मोहन राय, अरुण श्रीवास्तव, सुरेश राय, विद्यानंद पोद्दार, सुधीर सिंह, धरणीधर महतो, चंद्रदेव राय, रविश कुमार,उमेश महतो,अनिल राय, विजय कुंवर, चंद्रभूषण कुंवर, प्रवीण सिंह, राम उदगार राय, प्रिंस कुमार समेत हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।