Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: मैट्रिक 1976 बैच के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का मिलन समारोह आयोजित, देश के कोने कोने से छात्र हुए शामिल

 

गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।। पूर्व मध्य रेल अंतर्गत ई.सी रेलवे इन्टर कॉलेज गढ़हरा में शनिवार से रविवार तक दो दिवसीय पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में रेलवे स्कूल के मैट्रिक 1976 बैच के पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने अपने जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को स्नेहपूर्वक साझा किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीजल लोकोमोटिव शेड गढ़हरा के सीनियर डी.ई.ई पावन नाग, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित रेल से चीफ यार्ड मास्टर से सेवानिवृत्त सुरेंद्र कुमार, विद्यालय के शिक्षक एस. एस शर्मा, राम अवतार यादव, एस. एन पासवान, एस रहमान, एफ. डी मुंडा, विश्वनाथ उरांव, अखिलेश्वर महतो, प्रमोद सिंह, परमेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं शिक्षिका अनिता कुमारी मौजूद थे।

वहीं पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का स्वागत चीफ टीटीई के पद से सेवानिवृत्त अशोक सिन्हा ने किया। संचालन पूर्व छात्र एच एन दुबे के द्वारा किया गया।

एक तरफ विद्यालय के अध्यापक समेत पूर्व विद्यार्थियों ने संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना पढ़ कर शपथ लिया। उसके बाद विद्यालय के छात्र रहे कोलकाता से आये एयर फोर्स के कोमोडोर अफसर पद से सेवानिवृत्त एवं साहित्यिक विचारधारा से जुड़े दीपक लाहेड़ी, हाजीपुर से एनटीपीसी के जीएम पद से सेवानिवृत्त हरिशंकर, फरीदाबाद से आये लखानी कंपनी के एमडी अरविंद गुप्ता, मुम्बई से रेलवे स्टेशन मैनेजर सतीश चंद्र लाल,

दिल्ली से आये रेलवे मेट्रो के चीफ इंजीनियर एचएन दुबे, गढ़हरा(बरौनी) से चीफ रिजर्वेशन सुपरिटेंडेंट ओम प्रकाश, दरभंगा से सेवानिवृत्त रेलकर्मी शशि भूषण श्रीवास्तव, मोगलसराय से आये इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त शकील अहमद, बनारस से आये रेलवे गार्ड अवधेश कुमार श्रीवास्तव, बरौनी गढ़हरा से सेवानिवृत्त रेलकर्मी श्यामल भट्टाचार्य, मुंगेर तारापुर से आये इंग्लिश मीडियम पैरामाउंट स्कूल के संचालक वेदानंद झा, आसनसोल से आये गढ़हरा कोकिला के नाम से प्रसिद्ध शिखा राय, कोलकाता से निभा राय, श्रावणी, गोरखपुर से मंदिरा बनर्जी, कोलकता से शिप्रा नाग, लखनऊ से कृति बनर्जी, मुंगेर से टुनटुन कुमारी,गुड़गांव से कल्याणी पांडे,मोगलसराय से अनूप चौधरी,सूर्यगढ़ा से रेल लोको में टीआरडी पद पर कार्यरत संतोष कुमार सहित अनेक पूर्व छात्रों ने अपने-अपने विचार रखे।

सभी ने आयोजित इस कार्यक्रम को यादगार बताया और विद्यालय के कमजोड वर्ग के बच्चे जो बेहतर शिक्षा पाने के लिए अग्रसर है, वो बच्चे आर्थिक अभाव के कारण वंचित पड़े हैं वैसे बच्चे के विकास के लिए आर्थिक सहायता से हमेशा तत्पर रहने की बात कही।

वहीं उन्होंने इस मुहिम के लिए एक ग्रुप बनाने की बात कही। जिसके तहत इस कार्य को किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत मे गोरखपुर से मंदिरा बनर्जी एवं आसनसोल से आये शिखा राय के मधुर संगीत से आगत अतिथि समेत लोग मंत्रमुग्ध दिखे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed