Fri. Jul 18th, 2025

नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता की तैयारी शुरु,  पांडीचेरी, तेलंगाना में होगी प्रतियोगिता आयोजित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता की तैयारी जो सीनियर, जूनियर व कैडेट नेशनल प्रतियोगिता पांडेचेरी, तेलंगाना मे जनवरी व फरवरी 2023 को आयोजित की जा रही है ।

उक्त प्रतियोगिता को देखते हुए बेगूसराय के ताइक्वांडो खिलाडियों की तैयारी शुरु कर दी गई है ।इसकी पहल बच्चों की पाठशाला के झुग्गी-झोपडी के ताइक्वांडो खिलाडियों की बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता से शुरुआत की गई है ।

कोच मणिकांत के मार्गदर्शन मे बच्चो की पाठशाला की कुल 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

उक्त प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रुप मे कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी बागीश आनंद ने अपने संबोधन मे खिलाडियों को कहा कि निरंतर अभ्यास करने पर ही कामयाबी को हासिल किया जा सकता है, मेहनत ही सफलता की कुंजी है ।

मुख्य पर्यवेक्षक के रुप मे जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने कहा की जिले के ताइक्वांडो खिलाडी काफी ऊर्जावान हैं, निश्चित रुप से आगामी होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे जिले के खिलाडी परचम लहराऐंगे ।

प्रतियोगिता के यैलो बेल्ट मे

सोनम कुमारी, तान्या सिंह, तनुजा श्री, चिराग़ आनंद, मयंक कुमार, सोनम कुमारी, आर्यन कुमार, अंकुश कुमार, आदित्य राज, कन्हैया कुमार, ज्योति कुमारी, रिशिका कुमारी, अंजलि कुमारी, ममता कुमारी, स्नेहा कुमारी, वेदान्त आदित्य, दिलख़ुश कुमार ।

ग्रीन बेल्ट में उज्ज्वल कुमार, स्वगता परिधी ।

ग्रीन वन बेल्ट में शीतल कुमारी, आयुष कुमार, अर्जित राज ।

ब्लू बेल्ट मे राजू कुमार, पायल कुमारी, प्रिया कुमारी, दिव्या रानी, तन्नु कुमारी, क़ीमती कुमारी, बादल कुमार, ख़ुशी कुमारी, सोनाली कुमारी, अन्नु कुमारी, अंशु कुमार, कुमकुम कुमारी ने भाग लेते हुए पंच, किक, सेल्फ डिफेंस, बेसिक इत्यादि में काफी सराहनीय प्रदर्शन किए।

इस मौके पर माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव सह बच्चों की पाठशाला के संचालक रौशन कुमार, अशोक कुमार, रजनीकांत, सोनी, विकास, अमित, कुंदन जिला ताइक्वांडो कोच सह प्रशिक्षक बच्चों की पाठशाला के मणिकांत आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed