वीरपुर/ बेगूसराय/संवाददाता।।
शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी रैली निकाली गई।
इस प्रभात फेरी रैली में बच्चों ने नशा मुक्ति से संबंधित नारे लगाए एवं लोगों को जागरूक किया कि नशा नहीं करें। इससे शरीर पर बुरा असर पड़ता है।
मध्य विद्यालय नौलागढ़, मध्य विद्यालय गारा , मध्य विद्यालय संस्कृत नौला,नवीन प्राथमिक विद्यालय राम नगर नौला समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के द्वारा प्रभात फेरी रैली निकाली गई।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश्वर राम, मृत्युंजय कुमार, संजीत कुमार, शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह, महेश्वर झा, राजीव कुमार कपिल देव सहनी, पंकज कुमार, कुमारी भारती, रूपम कुमारी ,साल्वी कुमारी समेत कई शिक्षक एवं बच्चे मौजूद थे।
वहीं नौला गढ़ में जीविका के द्वारा भी प्रभात फेरी रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व जीविका की एमआरपी अनीता सहनी ने किया। मौके पर जीविका के कई कर्मी मौजूद थे।